हल्द्वानी (रैगिंग मामला) : जुर्माना न देने पर 42 छात्रों को नोटिस, कहा- क्यों न परीक्षा से वंचित कर दें

हल्द्वानी| हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग प्रकरण अभी खत्म नहीं हुआ है। एक महीने बाद भी आरोपित छात्रों की ओर से जुर्माने की राशि…

नैनीताल : हिरासत में मौत मामले में 6 पुलिसकर्मियों सहित दो डॉक्टरों को नोटिस

हल्द्वानी| हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग प्रकरण अभी खत्म नहीं हुआ है। एक महीने बाद भी आरोपित छात्रों की ओर से जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर कॉलेज प्रशासन ने दूसरी बार नोटिस थमा दिया है।

एमबीबीएस के 42 छात्रों के अभिभावकों को भेजे नोटिस में लिखा है कि क्यों न छात्रों को परीक्षा से वंचित कर हास्टल से निष्कासित कर दिया जाए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला 9 दिसंबर की रात ढाई बजे का है। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने एक साथी के मोबाइल नंबर का उपयोग करते हुए प्रथम वर्ष के छात्रों से गालीगलौज की थी। दूसरे ही दिन 10 दिसंबर को एंटी रैगिंग की कमेटी की बैठक हुई थी।

जिस छात्र का मोबाइल था, उस पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाकर तीन महीने के लिए हास्टल से निस्कारित कर दिया था। 42 अन्य छात्रों पर 25-25 हजार रुपये जुर्माना लगाया था। मुख्य आरोपित ने जुर्माना तत्काल जमा कर दिया, लेकिन अन्य छात्रों ने नोटिस देने के बावजूद जमा नहीं किया। अब कॉलेज प्रशासन ने 42 छात्रों के अभिभावकों को दूसरी बार नोटिस भेज दिया है।

इसमें हास्टल से निष्कासित करने के साथ ही परीक्षा से भी वंचित करने की चेतावनी दी है। प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने कहा कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियम के अनुसार जुर्माना जमा करना अनिवार्य है।

Uttarakhand : इस जिले में 15 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *