विडंबना : मेजर ध्यान चंद जयंती पर ब्लॉक स्तर पर हॉकी प्रतियोगिता नहीं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा हॉकी के जादूगर कहलाये जाने वाले मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में आयोजित…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

हॉकी के जादूगर कहलाये जाने वाले मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल कार्यालय द्वारा इस दिवस पर इस महत्वूर्ण दिवस पर खेल प्रतियोगिता के आयोजन की बात कही गई है। आदेश में ब्लॉक स्तर पर हॉकी का मुकाबला नहीं कराये जाने से हॉकी खिलाड़ी मायूस हैं।

उल्लेखनीय है कि कार्यालय जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, अल्मोडा़ की ओर से एक पत्र समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, जनपद अल्मोड़ा को भेजा गया है। यह पत्र मेजर ध्यान चन्द “हॉकी के जादूगर” के जन्म दिवस 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजन के संबंध में है।

पत्र में कहा गया है कि निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल, उत्तराखण्ड देहरादून के कार्यालय के आदेश पर 29 अगस्त 2022 “राष्ट्रीय खेल दिवस” के उपलक्ष्य में राज्य में राष्ट्रीय खेलों के प्रति माहौल सृजित करने एवं खेलों के प्रति युवाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से प्रत्येक विकासखंड स्तर पर एथलेटिक्स, फुटबाल, कबड्डी, खो-खो एवं बैडमिंटन में से एक खेल विधा का आयोजन किया जाना है। उक्त आयोजन के उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, उच्चाधिकारियों को आमंत्रित किया जायेगा। प्रतियोगिता आयोजन के उपरान्त फोटोग्राफ, समाचार पत्रों की कटिंग, प्रतिभागियों की संख्या, विजेता टीमों/खिलाड़ियों की सूची निदेशालय /अधोहस्ताक्षरी को 30 अगस्त, 2022 की सांय 05 बजे तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जा सकता है।

पत्र में निर्देशित किया गया है कि सभी अधिकारी 29 अगस्त 2022 “राष्ट्रीय खेल दिवस” के उपलक्ष्य में अपने-अपने विकासखण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों से सम्पर्क कर विकासखण्ड स्तर पर उक्तानुसार आयोजन करना सुनिश्चित करें। इधर इस आदेश पर अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी दीपक वर्मा ने आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद की जयंती पर जिला खेल कार्यालय द्वारा तो हॉकी कराई जायेगी, लेकिन ब्लॉक स्तर पर भी हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यान चंद जयंती पर होने वाला राष्ट्रीय खेल दिवस बिना हॉकी के मुकाबलों व हॉकी खेल को प्रोत्साहन दिए बगैर संपूर्ण नहीं हो सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *