ब्रेकिंग : पति-पत्नी चलाते हैं ड्रग्स बिजनेस, महिला गिरफ्तार, पति फरार

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार पति को स्मैक पीने की लत लग गई, पत्नी पति को सही रास्ता दिखाने की बजाए खुद ही नशे के अवैध कारोबार…

सीएनई रिपोर्टर, हरिद्वार

पति को स्मैक पीने की लत लग गई, पत्नी पति को सही रास्ता दिखाने की बजाए खुद ही नशे के अवैध कारोबार में शामिल होकर स्मैके तस्करी में लिप्त हो गई। एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने महिला को 23.57 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति मौके का फायदा उठा फरार हो गया।

दरअसल, यह मामला हरिद्वार जिले के भगवानपुर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने एक दंपति के खिलाफ NDPS Act की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार महिला को सिरचंदी गांव के सरकारी अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि महिला पाकीजा पत्नी मुन्तजिर उर्फ कल्लू निवासी सिरचंदी थाना भगवानपुर को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 23.57 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन और 500 रुपए नकद बरामद हुए हैं। महिला का पति मुन्तजिर फरार है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति स्मैक का आदी है, जो कि पहले भी जेल की हवा खा चुका है। वह लोग यह स्मैक बरेली से लाए थे।

यहां यह उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों की तस्करी पुरुषों के आधिपत्य वाला अवैध कारोबार माना जाता रहा है, लेकिन बीते कुछ समय से इस अवैध कारोबार में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। आये दिन विभिन्न जनपदों से महिलाओं के नशे के अवैध कारोबार में लिप्त होने की खबरें आम हो चुकी हैं। पुलिस ने पिछले कुछ समय में जो कार्रवाई की हैं, उसमें यह खुलासा हुआ है कि ऐसी महिलाओं के परिवार के कुछ लोग या करीबी लोग तस्करी में लिप्त हैं। जिनसे प्रेरणा पाकर व शार्टकर्ट में पैसा कमाने को महिलाएं भी तस्करी का धंधा करने लगी हैं। अकसर पुलिस चेकिंग के दौरान महिलाओं व बच्चों पर कम शक करती है, जिसके चलते कई तस्कर महिलाओं को अपनी गैंग में शामिल कर रहे हैं। महिलाओं से ऐसा करवाने वाले अधिकांश मामलों में उनके पति या रिश्तेदार आदि करीबी लोग हुआ करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *