Breaking NewsCovid-19DehradunUttarakhand
उत्तराखंड : आज 7 हजार 333 लोगों ने जीती कोरोना से जंग, नए मिले संक्रमित 4492, 110 की मौत

उत्तराखंड में आज बुधवार को 4 हजार 492 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं 110 मरीजों की मौत हो गई है।
यहां सक्रिय मामले अब 73 हजार 172 बताये जा रहे हैं। आज 7 हजार 333 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।
आज देहरादून में 874, नैनीताल में 621, हरिद्वार में 548, चमोली में 363, पौड़ी में 356, यूएस नगर 341, रुद्रप्रयाग में 318, अल्मोड़ा में 292, चंपावत में 243, उतरकाशी में 199, टिहरी गढ़वाल में 169, पिथौरागढ़ में 85, बागेश्वर में 83 नए मरीज सामने आए है।
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें Click Now
आप अपने जिले का हाल नीचे दिये गए चार्ट में देख सकते हैं।
