गैस ऑफिस दन्या में कार्यरत प्रबंधक का बेरीनाग तबादला होने पर क्षेत्रवासियों ने दी विदाई, सरल स्वभाव की करी भरपूर सराहना
सीएनई सहयोगी दन्या
गैस ऑफिस दन्या में कार्यरत प्रबंधक भास्कर पन्त का स्थानान्तरण बेरीनाग होने पर क्षेत्रवासियों द्वारा उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई। सम्मान समारोह में वक्तओं ने बताया कि श्री पन्त विगत तीन सालों से दन्या गैस ऑफिस में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। उनका व्यवहार व कार्य बहुत ही सरल रहा है। अपने सरल स्वभाव के कारण उन्होंने दन्या में अपनी एक अच्छी व अलग पहचान बनाई है। उनके कार्य व व्यवहार से जनता काफी खुश थी। विभागीय आदेश के तहत उनका स्थानान्तरण उनके घर के नजदीकी गैस ऑफिस बेरीनाग में हो गया है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता द्वारा उनके कार्यों की भरपूर सराहना की गई। इस अवसर पर शिक्षक योगेंद्र रावत, गोपाल बिष्ट, राजेन्द्र बिष्ट, विनोद जोशी, मंजीत, शंकर बोरा, हरीश इमलाल, राकेश महर, हरीश पांडे, हरीश जोशी, गिरीश जोशी, लालू वर्मा, आनंद भट्ट, गणेश पूरी, गुड्डू आदि मौजूद थे, जिन्होंने गैस प्रबंधक को विदाई दी।