किच्छा ब्रेकिंग : गली में मिट्टी के भराव को लेकर घर में घुसे हथियारबंद लोगों ने की मारपीट, परिवार के लोग घायल

किच्छा। घर में घुसकर हथियारबंद लोगों द्वारा मारपीट किए जाने तथा घर पर मौजूद महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते…

किच्छा। घर में घुसकर हथियारबंद लोगों द्वारा मारपीट किए जाने तथा घर पर मौजूद महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें कर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलभट्टा थाना पुलिस को सूचना दर्ज कराते हुए कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलभट्टा थाना पुलिस को दी तहरीर में वार्ड 19, सिरौली कला, थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर निवासी शकील अहमद पुत्र कदीर अहमद ने कहा कि उसके पड़ोस में रहने वाले इमरान पुत्र नबी अहमद द्वारा अपने घर के सामने रास्ते पर मिट्टी का भरान कराया गया है तथा मिट्टी डलवाने में हुए खर्च की धनराशि पड़ोसी द्वारा अवैध रूप से पीड़ित शकील अहमद से मांगी जा रही है।

पीड़ित शकील अहमद ने कहा कि उसकी जानकारी के बिना पड़ोसी द्वारा रास्ते में मिट्टी का भराव कराया गया है, बावजूद इसके पड़ोसी इमरान द्वारा नाजायज रूप से पैसे की मांग करते हुए दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित ने कहा कि गत दिवस देर शाम वह घर आने के लिए गली से गुजर रहा था कि इसी दौरान आरोपी इमरान ने उसे घेर लिया और पैसों की मांग करने लगा। पीड़ित द्वारा पैसे देने से मना करने के बाद आरोपी ने गाली गलौज शुरू कर दी और मारपीट का प्रयास करने लगा। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उसके घर पहुंचने के बाद कुछ ही देर में आरोपी इमरान व उसके परिवार के आधा दर्जन लोगों सहित आपराधिक प्रवृत्ति के करीब 2 दर्जन लोगों ने उसके घर में धावा बोल दिया। पीड़ित ने कहा कि लाठी-डंडे, तलवार, तमंचा तथा धारदार हथियारों से लैस आरोपियों ने उसके घर में घुसकर प्रार्थी तथा उसके परिवार वालों पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी, जिसमें परिवार के सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

किच्छा : सट्टे की खाई बाड़ी करता युवक गिरफ्तार, नगदी व सट्टा पर्ची बरामद, मुकदमा दर्ज

घटना में पीड़ित के भाई आबिद पर आरोपियों ने सिर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपियों पर घर में मौजूद बहनों तथा मां के साथ अश्लील हरकतें करने व कपड़े फाड़ने का भी आरोप लगाया है। शोर शराबा तथा हंगामा होने की सूचना पर आस-पड़ोस के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और उसके बाद सभी आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। वीडियो के अनुसार घर से जाने के दौरान आरोपी ने प्रार्थी पर तमंचा तान दिया और धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने मिट्टी डालने पर आए खर्च का भुगतान नहीं किया तो वे उसे जान से मार देगा। फिलहाल पुलिस ने शकील अहमद की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच व कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपियों से भविष्य में जानमाल की सुरक्षा करने तथा अप्रिय घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

किच्छा : वाल्मीकि जयंती पर जिम्मेदारी डॉट कॉम की टीम ने नगर पालिका के कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित

सीएनई स्पेशल उत्तराखंड : ‘नागराजा’ की डायरी की आठ लाइनें दे रही गवाही, ‘भ्रष्टाचार के अजगरों’ के पेट में गया साढ़े पांच लाख का ‘कमीशन’, जेई से लेकर ईई तक के नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *