नैनीताल में नई रोप-वे योजना तैयार, हाईकोर्ट शिफ्टिंग की तैयारी पूरी : डॉ. संधू

📌 मीडिया से मुखातिब हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (Chief Secretary Dr.S.S.Sandhu) आज यहां पत्रकारों से…

उत्तराखंड के मुख्य सचिव का कार्यकाल छह माह बढ़ाया गया

📌 मीडिया से मुखातिब हुए मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू

नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू (Chief Secretary Dr.S.S.Sandhu) आज यहां पत्रकारों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि नैनीताल को जोड़ने वाली रोप-वे योजना को तैयार कर लिया गया है। जल्द ही नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल को रोप-वे से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट शिफ्टिंग को शासन स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पत्रकारों से बातचीत में डॉ. संधू (Chief secretary of Uttarakhand Dr. S. S. Sandhu) ने कहा कि नैनीताल से हाईकोर्ट (Nainital High Court) शिफ्टिंग को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसके लिए भूमि समेत अन्य प्रस्ताव केंद्र को भेज दिए गए हैं। जल्द ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

मुख्य सचिव डॉ. संधू ने कहा कि नैनीताल में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, लेकिन ट्रैफिक प्रमुख समस्या है। उन्होंने कहा कि काठगोदाम से नैनीताल को जोड़ने वाली रोप-वे योजना को तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे प्रभावी किया जाएगा। जिससे अनावश्यक यातायात से निजात मिलेगी।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने कहा कि भीमताल, नौकुचियाताल एवं सातताल जैसे पर्यटक स्थलों पर भी रोप-वे संचालन की योजना है। जिससे सभी पर्यटक स्थलों पर यातायात की समस्या का समाधान होगा। कहा कि नैनीताल के भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र बलियानाला तथा ठंडी सड़क में ट्रीटमेंट को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली गई है। जल्द ही ट्रीटमेंट के साथ ही सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र जहां भूमि लगातार धसाव के चलते दरारें आ गई हैं, उनके लिए विशेष कमेटी गठित कर ट्रीटमेंट का प्लान तैयार किया जा रहा है। इस मौके पर डीएम धीराज सिंह, एडीएम अशोक जोशी, एसडीएम राहुल साह, तहसीलदार नवाजिश खलीक समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।इस दौरान मुख्य सचिव ने नैनीताल के भू-स्खलन प्रभावित क्षेत्र ठंडी सड़क का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

उत्तराखंड में मौसम का तात्कालिक पूर्वानुमान जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *