सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर करें विकसित, सीएचसी की सुधारो दशा, राज्य आंदोलनकारियों का धरना—प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ीउत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनर तले तमाम राज्य आंदोलनकारियों, जनप्रतिनधियों व आम नागरिकों ने यहां प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार,…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के बैनर तले तमाम राज्य आंदोलनकारियों, जनप्रतिनधियों व आम नागरिकों ने यहां प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज में विकसित करने तथा सीएचसी सुयालबाड़ी में बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं प्रदान करने की मांग को लेकर धरना दिया।
संगठन के अध्यक्ष मोहन पाठक की मौजूदगी में हुए धरना—प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि कुमाऊं मंडल के तमाम सरकारी अस्पताल आज बदहाली के दौर से गुजर रहे हैं। यहां तक कि संपूर्ण कुमाऊं मंडल की रीढ़ कहे जाने वाले हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पर्याप्त सुविधाओं का अभाव है। जिस कारण आये दिन विभिन्न अस्पतालों से रेफर किये गये मरीज दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने शासन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में भी पर्याप्त सुविधाएं देने की मांग की। प्रमुख मांगों में सीएचसी में एक्स रे मशीन की सुविधा, अल्ट्रासाउंड की सुविधा देने, स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञों की नियुक्ति करने, 108 के अलावा एक अतिरिक्त वैन मुहैया कराने की मांगें शामिल रहीं। उन्होंने कहा कि अल्ट्रा साउंड नही हो पाने के कारण गर्भवती महिलाओं को बहुत दिक्कतें पेश आती हैं। यहां कार्यरत स्टॉफ को भी कोई सुविधा प्रदान नही की गई है। इस मौके पर गरमपानी सुयालबाड़ी प्रभारी पुष्कर नयाल, ब्लॉक अध्यक्ष रामगढ़ गणेश आर्या, ग्राम प्रधान चोपड़ा विनोद चुपडाल, प्रवीण परगाई, अनूप सिंह जीना, खड़क सिंह नेगी, पूर्व प्रधान भावना आर्या, नीमा आर्या, नंदन नेगी, प्रेमा बिष्ट, मालती देवी, श्याम लाल, हेमंत सनवाल, फिरोज अहमद, मनीष साह, तरूण कोहली, तरूण कुमार, हंसा सुयाल, राम सिंह नेगी, मदन मोहन सुयाल, जसोद सिंह जीना, धाराबल्लभ सुयाल, गिरीश चंद्र सुयाल, पूर्व प्रधान भुवन चंद्र जोशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य गूल रवीन्द्र जीना ‘रवि’ आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *