Someshwar News: नई शिक्षा नीति की उपलब्धियों व चुनौतियों पर मंथन

— सोमेश्वर महाविद्यालय द्वारा वेबीनार में व्यापक चर्चासीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरहुकम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर “नई शिक्षा नीति 2020 उपलब्धियां एवं चुनौतियां” विषयक एक दिनी…

— सोमेश्वर महाविद्यालय द्वारा वेबीनार में व्यापक चर्चा
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
हुकम सिंह बोरा राजकीय महाविद्यालय सोमेश्वर “नई शिक्षा नीति 2020 उपलब्धियां एवं चुनौतियां” विषयक एक दिनी वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबीनार का लक्ष्य नई शिक्षा नीति के विभिन्न बिंदुओं को समझाना और उसके प्रावधानों को जानना वेबिनार का आयोजन किया गया।

मुख्य संरक्षक सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि यह विषय केवल अध्यापकों के लिए ही नहीं बल्कि छात्रों व अभिभावकों के लिए भी अति समसामयिक और महत्वपूर्ण है। उन्होंने वेबीनार की सफलता के लिए शुभकामना दी। मुख्य वक़्ता डा. चंदन श्रीवास्तव ने नई शिक्षा नीति 2020 के विविध बिंदुओं को अति सरल और सारगर्भित शब्दों में प्रस्तुत किया और इस नीति की उपलब्धियों और चुनौतियों को बिंदुवार उजागर किया।

दूसरे मुख्य वक्ता डॉ. प्रवीण कुमार तिवारी ने नई शिक्षा नीति 2020 को एक नई उम्मीद और आवश्यकता के तौर पर अति महत्वपूर्ण ठहराया। उन्होंने बताया कि यह शिक्षा नीति भविष्य में अपार संभावनाओं के साथ शिक्षा के नए द्वार खोलेगी। उन्होंने इसके विविध प्रावधानों के साथ ही आरंभ में उत्पन्न होने वाली कुछ चुनौतियों पर भी विचार रखे।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने मुख्य संरक्षक एवं दोनों मुख्य वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतिभागियों ने भी अंत में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं और उभर रही शंकाओं पर परिचर्चा की। संपूर्ण कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन इतिहास विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अपर्णा सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *