अल्मोड़ा : महाशिवरात्रि की तैयारी में सजा बेतालेश्वर मंदिर, विशेष पूजा—अर्चना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा बेतालेश्वर मन्दिर सेवा समिति की मंदिर परिसर के विशाल कक्ष में आयोजित बैठक में 01 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

बेतालेश्वर मन्दिर सेवा समिति की मंदिर परिसर के विशाल कक्ष में आयोजित बैठक में 01 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाये जाने का निर्णय लिया गया।

वक्ताओं ने बताया कि पर्व को लेकर इन दिनों मंदिर को भव्य रूप से सजाया व संवारा जा रहा है। पूरे मंदिर को बिजली की मालाओं से सजाया गया है। उन्होंने बताया कि मंदिर में सांयकाल 03 बजे से विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। समी भक्तों से निवेदन किया कि वह पूजा में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर प्रसाद ग्रहण करें। सांयकाल 6:30 बजे विशेष आरती की जायेगी।

समिति द्वारा मंदिर परिसर के बाहर दुकान लगाने वालों से निवेदन किया गया कि वह मंदिर परिसर में कूड़ा—करकर छोड़कर न जायें। सर्वसम्मती से यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्रावण मास में महाशिव पुराण का आयोजन भी किया जायेगा। इस मौके पर रामअवतार व गोपाल साह का महा शिवरात्री के आयोजन में विशेष सहयोग करने के लिये आभार व्यक्त किया गया।

बैठक की अध्यक्षता रामअवतार व संचालन दिनेश गोयल ने किया। इस मौके पर महंत कैलाश गिरी महाराज, राहुल गिरी महाराज, पुजारी दिनेश जोशी के अलावा कैलाश जोशी, अभय साह, मनोज वर्मा, मदन मोहन बिष्ट, नरेंद्र लाल साह, हरीकृष्ण खत्री, पुष्कर कनवाल, दिनेश गोयल, मनीष साह, कैलाश साह, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, राजेन्द्र कनवाल, कुन्दन सिंह बिष्ट, चंदन कनवाल, मुरारी अग्रवाल, शुभम वर्मा आदि उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें, अब सिर्फ D Pharma करके नहीं बन पायेंगे रजिस्टर्ड फॉर्मासिस्ट, देनी होगी यह परीक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *