Breaking : मेगा इवेंट सीएम धामी का शपथ ग्रहण, मोदी—योगी भी रहेंगे मौजूद

सीएनई रिपोर्टर
उत्तराखंड में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का शपथ ग्रहण समारोह कुछ ही देर बाद शुरू होगा। इस मेगा इवेंट में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ भी पहुंच रहे हैं।
आज तमाम बड़ी शख्शियतों की मौजूदगी में राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (रि.) पुष्कर सिंह धामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। धामी आज उत्तराखंड के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह के इस मेगा इवेंट में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के आने की पूरी संभावना है। साथ ही सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी शपथग्रहण समारोह में बुलाया गया है। इसी समारोह में धामी के मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मीडिया को यह जानकारी दी है। बताया कि शपथग्रहण 01 बजे से होगा। इधर शपथ से पूर्व मंदिरेां व गुरुद्वारों में प्रार्थनाएं शुरू हो चुकी हैं। इधर समारोह में वीआईपी के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर गोआ के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत व गुजरात मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल पहुंच चुके हैं।