Almora News: किसी की लापरवाही के कारण कोविड से मौत न हो—डीएम, सही काम नहीं करने वाले एमओआईसी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें डीएम…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा


कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें डीएम ने सैंपलिंग बढ़ाने पर खासा जोर देते हुए कहा कि सही ढंग से काम नहीं करने वाले एमओआईसी के खिलाफ अविलंब कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि किसी की भी लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति की जिले मेंं कोविड से मौत न हो, इस बात को गंभीरता से लें।

डीएम ने कहा कि हर दिन सैम्पलिंग टीमों से सैम्पलिंग कराई जाए। उन्होंने कहा कि जो एमओआईसी सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं और जिनकी सैम्पलिंग धीमी है, उनके खिलाफ त्वरित कार्यवाही करें। साथ ही पॉजिटिव केसों की कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग बढ़ायी जाय। यह भी कहा कि जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव केस मिल रहे हैं, वहां 04 दिन बाद सभी ग्रामीणों के कोविड सैम्पल लिए जाय।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वर्तमान में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से प्रत्येक दिन सुबह—शाम को दूरभाष पर वार्ता करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें। बैठक में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में सीएमओ ने अवगत कराया कि 31 हजार लक्ष्य के सापेक्ष 29 हजार का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय में कृषि अनुसंधान केन्द्र में पॉजिटिव केस प्राप्त होने पर उसे जोन बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किसी की लापरवाही के कारण किसी व्यक्ति की कोविड से मौत न होने पाए, यह सम्बन्धित की जिम्मेदारी होगी।
उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्मिक तथा फ्रन्ट लाईन वर्करों को बूस्टर डोज शीघ्रता से लगायी जाय। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में दवाई तथा आक्सीजन सिलेण्डरों की उपलब्धता के साथ ही स्वास्थ्य उपकरणों को सही रखा जाय। आनलाईन डाटा फिडिंग के कार्य को समय से पूर्ण कर लिया जाय। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *