“न तो मैं पहले दौड़ का हिस्सा था, न आज”- पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, आज की विधायक दल की बैठक में होगा नए मुख्यमंत्री का ऐलान

देहरादून। काफी सियासी हलचल के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा…


देहरादून। काफी सियासी हलचल के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार देर रात राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसके बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर राजनीति पारा गरम हो रखा है। इधर मुख्यमंत्री की दौड़ को लेकर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी एक बड़ा बयान देते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वह कहीं भी दौड़ में शामिल नहीं हैं। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

हालांकि आज शनिवार को 3 बजे भाजपा विधायक दल की बैठक देहरादून स्थित पार्टी मुख्यालय में होगी। प्रदेश के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि यह बैठक प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में होगी। समझा जा रहा है कि विधायक दल की बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे। जिसके बाद उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी घोषणा हो सकती है।


इधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुआ कहा कि, “मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। संवैधानिक संकट को देखते हुए मुझे लगा कि मेरे लिए इस्तीफा देना सही है। मैं केंद्रीय नेतृत्व और पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अब तक हर मौका दिया।”

बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का नाम सबसे आगे, कभी भी बदल सकता है राजनैतिक समीकरण, आज शाम तक हो जायेगा फैसला

राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर देहरादून पहुंच चुके हैं। तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के बाद कई राजनेताओं के बयान सामने आ रहे हैं।

उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “अगर उन्होंने (तीरथ सिंह रावत) इस्तीफा नहीं दिया होता, तो इससे संवैधानिक संकट पैदा हो जाता।

कुछ राज्यों में, कोविड के कारण उपचुनाव में देरी हुई है। परिस्थितियों ने इस स्थिति को जन्म दिया है। आज की विधानसभा बैठक में नेता का चुनाव हो जाये।” उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से जब दोबारा सीएम पद के लिए उनकी उम्मीदवारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि, ”न तो मैं पहले दौड़ का हिस्सा था, न आज।” ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

रानीखेत : पैत्रक गांव सरना पहुंचा शहीद बृजेश सिंह रौतेला का पार्थिव शरीर, खेराड़ेश्वर महादेव में सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि, सैकड़ों नम आंखों ने दी विदाई

इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि, “पर्यवेक्षक व प्रभारी सुबह करीब साढ़े दस बजे यहां (देहरादून) पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे विधानसभा की बैठक में हम नेता (सीएम) का चुनाव करेंगे। उसके बाद, हम सरकार गठन के लिए राज्यपाल से मिलेंगे। संभव है कि सीएम विधायकों में हों। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों की सुरक्षा और बेहतरी से समझौता नहीं करती। पहले राष्ट्र, फिर पार्टी और अंत में हम ही हमारा आदर्श वाक्य है।

इधर लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ”हम कांग्रेस से ज्यादा सीटें जीतेंगे। मतगणना के दौरान विपक्षीगणों को जवाब मिलेगा”

अन्य खबरें

बिग ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का नाम सबसे आगे, कभी भी बदल सकता है राजनैतिक समीकरण, आज शाम तक हो जायेगा फैसला

ब्रेकिंग न्यूज : मां से बोला अख़बार बांटने जा रहा हूं और फांसी के फंदे पर झूल गया किशोर, हल्दूचौड़ में हाईस्कूल छात्र ने किया सुसाइड

उत्तराखंड बड़ी खबर : मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा इस्तीफा

ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

यात्रियों को सुविधा : काठगोदाम से कानपुर के लिए चलने जा रही ये विशेष ट्रेन

अल्मोड़ा : आपस में भिड़े आप और एनएसयूआई नेता, जमकर चले लात—घूंसे, दोनों पक्षों ने कोतवाली में दी तहरीर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *