अल्मोड़ा: नशा मुक्ति अभियान के तहत निकाला मार्च

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा के विधि संकाय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक मार्च निकाला गया। तत्पश्चात एक गोष्ठी आयोजित कर नशा मुक्त समाज के लिए सामाजिक दायित्वों को जरूरी बताया गया।
मार्च के माध्यम से नशे को लेकर जनजागरूकता फैलाई गई। जिसमें विधि संकाय के विद्यार्थी शामिल रहे। गोष्ठी में मुख्य वक्ता विधि संकाय के डीन प्रो. जेएस बिष्ट एवं विधि विभागाध्यक्ष प्रो. एके नवीन ने नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार पर प्रकाश डाला और समाज पर पड़ रहे प्रभाव को समझाया। उन्होंने नशा मुक्ति अभियान की सफलता के लिए सामाजिक दायित्वों की जरूरत बताई। गोष्ठी की अध्यक्षता विधि संकाय के वरिष्ठ प्रोफेसर डीके भट्ट तथा संचालन समन्वयक प्रोफेसर अरशद हुसैन ने की।
गोष्ठी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सची शर्मा, विधि विभाग के डा. डीपी यादव, डा. दलवीर लाल, डा. पीएस बोरा, डा. फरहा, डा. प्रियंका, डा. पुष्पेष जोशी, डा. वंदना टम्टा, डा. अवनीश कुमार, डा. भोला सिंह रावत, राजेश पांडे, आनंद सिंह बिष्ट, गौरव बिष्ट, भुवन जोशी, जगदीश बिष्ट समेत विद्यार्थी शामिल रहे।