उत्तराखंड में भी शनिवार को राष्ट्रीय शोक घोषित, नहीं होंगे कोई भी मनोरंजन कार्यक्रम

देहरादून। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर उत्तराखंड में भी 9 जुलाई शनिवार को राष्ट्रीय शोक की घोषित किया है। इस संबंध…

देहरादून। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर उत्तराखंड में भी 9 जुलाई शनिवार को राष्ट्रीय शोक की घोषित किया है। इस संबंध में सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन द्वारा आदेश जारी किया गया है।

राजकीय शोक के दिन कोई भी शासकीय मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। इस दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

गौरतलब है कि जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके के अनुसार वहां के स्थानीय समयानुसार पूर्वाह्न करीब 11:30 नारा शहर में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के चुनाव अभियान के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए आबे पर एक 41 वर्षीय व्यक्ति ने हमला किया।

घटनास्थल पर गोली चलने की आवाजें सुनाई देने के बाद आबे को रक्तरंजित हालत में देखा गया। आबे को मेडवैक द्वारा काशीहारा शहर के नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों के हर प्रयास के बावजूद उनको बचाया नहीं जा सका।

नैनीताल जिले में कल शनिवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *