वर्ष—2024 में नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है: महेंद्र भट्ट

👉 भाजपा के अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ लोकसभा सम्मेलन में बोले प्रदेश अध्यक्ष👉 चुनावी तैयारी के लिए कसी कमर, कार्यकर्ताओं में भरा नया जोश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भाजपा…

वर्ष—2024 में नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना है: महेंद्र भट्ट

👉 भाजपा के अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ लोकसभा सम्मेलन में बोले प्रदेश अध्यक्ष
👉 चुनावी तैयारी के लिए कसी कमर, कार्यकर्ताओं में भरा नया जोश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कस ली है। कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भरने व तैयारियों में जुटाने के लक्ष्य से लोकसभा क्षेत्रों के सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में आज अल्मोड़ा में एक होटल में अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें जिला पदाधिकारियों, पार्टी के विधायकों समेत मंडलों के अध्यक्षों व म​हामंत्रियों ने हिस्सा लिया। जिसमें चुनावी तैयारी का पाठ पढ़ाते हुए पार्टी की शानदार जीत के लिए पूरे जोश से जुटने का जोश भरा गया।

भाजपा के इस महत्वपूर्ण सम्मलेन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रमों को कार्यकर्ता सफल बनाएं और पार्टी की मजबूती के लिए काम करें। उन्होंने बागेश्वर विधानसभा के उपचुनाव में जीत के लिए पार्टीजनों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में भी विधायक नहीं पहुंच पाये हों, उस क्षेत्र में उनका कार्यक्रम लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटना है और पहले से अधिक मार्जन से उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है।

मुख्य वक्ता के रुप में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार ने सभी मंडल अध्यक्षों व महामंत्रियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने तमाम ऐतिहासिक व उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मंडल के अध्यक्षों व महामंत्री समेत जिले के पदाधिकारी क्षेत्र की समस्याओं का निदान कराने में खासी रुचि लें। उन समस्याओं के​ निदान के लिए उन्हें उचित मंच पर रखें। सांसद अजय टम्टा ने कहा मोदी सरकार ने टनकपुर से लिपुलेख तक आल वेदर रोड दी है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिये धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सीधे नौकरी देने का प्रस्ताव सरकार ने पास कर खिलाड़ियों का सम्मान करने का बड़ा कार्य किया है।

संचालन महामंत्री राजेंद्र बिष्ट ने किया। सम्मेलन में विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया, विधायक बागेश्वर पार्वती दास, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, गणेश भंडारी, विरेंद्र बल्दिया, मीना गंगोला, प्रदेश उपाध्यक्ष/प्रभारी पिथौरागढ़ बलवंत सिंह भौर्याल, सह प्रभारी गोविन्द पिलख्वाल, प्रदेश नेता अनिल साही, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा समेत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर व रानीखेत जिलों के प्रभारी, सह प्रभारी, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *