Almora News: जिला प्रशासन से पालिका बोर्ड खफा, जिला योजना बैठक में नहीं बुलाया, मासिक बैठक में कई निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानगर पालिका बोर्ड अल्मोड़ा की मासिक बैठक में जिला योजना की बैठक में पालिका से निर्वाचित सदस्यों को नहीं बुलाये जाने पर कड़े…

अल्मोड़ाः डा. गजेंद्र थापा की स्मृति में हो मेडिकल कालेज के प्रमुख भवन का नाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नगर पालिका बोर्ड अल्मोड़ा की मासिक बैठक में जिला योजना की बैठक में पालिका से निर्वाचित सदस्यों को नहीं बुलाये जाने पर कड़े गुस्से का इजहार किया गया है। पालिका के सदन ने कड़ा ऐतराज करते हुए इस मामले पर डीएम और शासन को कड़ा पत्र लिखने का निर्णय लिया। इधर मासिक बैठक में कई निर्णय लिये गए। (आगे पढ़ें)

आज पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में पालिका सभागार में नगर पालिका परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला योजना की बैठक में पालिका से निर्वाचित सदस्यों को नहीं बुलाये जाने के मामले पर चर्चा हुई और कहा गया कि यह जिला प्रशासन ने ऐसा करके संविधान के विरुद्ध कार्य किया है। कहा गया कि नगरपालिका अधिनियम के तहत जिला योजना की बैठक में जिला योजना के सदस्यों को बुलाने का प्रावधान है। इस संबंध जिलाधिकारी व शासन को कड़ा पत्र लिखने का निर्णय हुआ। (आगे पढ़ें)

इससे पूर्व बैठक में पिछली मासिक बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई और गत माह अक्टूबर व नवंबर के आय—व्यय का विवरण सदन में प्रस्तुत किया गया। बैठक में कई निर्णय लिये गए। बैठक में सभासद दीपा साह, दीप्ति सोनकर, आशा रावत, हेम चंद्र तिवारी, राजेंद्र तिवारी, सचिन आर्या, मनोज जोशी, विजय पांडे, सौरभ वर्मा, अमित साह, जगमोहन बिष्ट, अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद तथा पालिका के सभी अनुभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
बैठक में हुए ये निर्णय (आगे पढ़ें)

— अवर अभियंता द्वारा प्रस्तुत 15 निर्माण कार्यों के आगणन को सदन ने स्वीकृत किया।
— 15 कूड़ेदानों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार की स्वीकृति दी गई।
— वैण्डर जोन निर्माण तथा वैण्डर्स के लिए शौचालय व मूत्रालय निर्माण की स्वीकृति मिली।
— सुमित्रानंदन पंत पार्क के नीचे एवं खम्पा मार्केट के पास पालिका की भूमि पर पीपी मोड या अंन्य तरीके से दुकानों का निर्माण कार्य करने की स्वीकृति दी गई।
— लीगेसी वेस्ट निस्तारण का प्रस्ताव भी पारित किया गया।
——————————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *