नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना : नए प्रारूप की जटिलताओं ने किया हताश

👉 लड़कियों को ऐसे कैसे मिल पायेगा योजना का लाभ Gaura Devi Kanya Dhan Yojana : नंदा गौरा कन्या धन योजना का नया प्रारूप इतना…

नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना

👉 लड़कियों को ऐसे कैसे मिल पायेगा योजना का लाभ

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana : नंदा गौरा कन्या धन योजना का नया प्रारूप इतना जटिल है कि सामान्य जन औपचारिकताएं पूरी ही नहीं कर पा रहा है। जटिलताओं के चलते निर्धन परिवार की छात्राएं योजना के लाभ से वंचित हो रही हैं।

उत्तराखंड नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना (Gaura Devi Kanya Dhan Scheme) का उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। इसके बावजूद योजना के आवेदन की शर्तों को जटिल बना देने से समस्या खड़ी हो गई है।

वर्तमान प्रारूप में छात्राओं के माता-पिता का पैन कार्ड चल-अचल संपत्ति का विवरण व कुल कृषि भूमि व आवासीय भवन का क्षेत्रफल, पानी-बिजली के बिलों का संपूर्ण विवरण, सामाजिक आर्थिक जन गणना में परिवार का विवरण सहित कई जटिल एंट्री इस निर्धारित प्रारूप में करनी है। इन सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में लड़कियों के अभिभावकों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इधर इस मामले को लेकर पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख हवालबाग (खत्याड़ी) आनंद हसिंह कनवाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को आज ज्ञापन भेजा। जिसमें उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना की औपचारिकताओं को पूरा करना बड़ी समस्या है। इसमें अभिभावकों के समय व धन की अनावश्यक बर्बादी हो रही है। उन्होंने सीएम से इस योजना के पूर्व प्रारूप को ही लागू करने की मांग की। ताकि कन्याओं को इस योजना का लाभ मिल सके।

नये प्रारूप में यह औपचारिकताएं करनी हैं पूरी –

✒️ माता-पिता का पैन कार्ड – प्रारूप में माता-पिता के पैन कार्ड का विवरण मांगा गया है, जबकि अत्यंत गरीब परिवार के लोग आयकर के दायरे में नहीं आते हैं। अतएव उनके पास पैन कार्ड ही नहीं है।

✒️ माता-पिता की चल-अचल संपत्ति का विवरण – संपत्ति के विवरण के लिए अभिभावकों को अलग से कागजात तैयार करने पड़ रहे हैं।

✒️ परिवार की कुल कृषि भूमि व आवसीय भूमि का क्षेत्रफल व वर्तमान मूल्य – अभिभावकों का कहना है कि उनकी बहुत सी भूमि हिस्सेदारी की हैं। क्षेत्रफल आदि नपवाने में अमीनों व पटवारियों को बुलवाने में समय व रूपये खर्च हो रहे हैं।

✒️ आवासीय भवन की वर्तमान स्थिति। भवन कच्चा/पक्का। कुल कमरों की संख्या।

✒️ सामाजिक/आर्थिक जाति जनगणना में परिवार की स्थिति का विवरण।

✒️ बिजली-पानी के बिलों का विवरण (विगत तीन माह के बिलों को संलग्न करना है)।

✒️ बिजली-पानी के पिछले बिलों का नंबर।

यह भी जानिये –

✒️ नंदा गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत बालिकाओं के जन्म के समय 11000 रूपए बालिका के माता पिता को मिलेंगे।

✒️ 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद 51 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की जाएगी।

✒️ आर्थिक सहायता राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी।

✒️ योजना की शरुआत उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा जनवरी 2018 में की गयी थी।

✒️ हालांकि यह योजना उत्तराखंड प्रदेश में 01 जुलाई 2017 के पहले से जारी है।

डाउनलोड करें नंदा गौरा योजना के फार्म/Download Nanda Gaura Yojana Form

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *