बागेश्वर की मेधा : कालेज में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने पर डीएम से मिला सम्मान

बागेश्वर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने आज विकास भवन सभागार में काॅलेज में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। ये पूरा…

बागेश्वर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने आज विकास भवन सभागार में काॅलेज में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया। ये पूरा कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत हुआ। सम्मान समारोह में डीएम रंजना राजगुरु ने दस बालिकाओं को सम्मानित कर 2500 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज कल लड़कियां हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन कर रही हैं,जो काफी सुखद अहसास है। उन्होंने महाविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाली बालिकाओं को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में इसी तरह आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें।

डीएम रंजना ने कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रर्दशन करने वाली बालिकाओं के माता-पिता भी समाज के लिए रोल माॅडल हैं,ऐसे पेरेंट्सों से समाज को प्रेरणा लेने की जरुरत है। जिसे बेटियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।अभिभावक उनका पूरा सहयोग और मार्गर्दशन करे। तभी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना को हम सफल बना पाएंगे। डीएम ने जिले के निरंतर सुधरते लिंगनुपात पर भी खुशी जाहिर की।जो अब प्रत्येक एक हजार पर 956 आ गया है। इस समारोह में जिला कार्यक्रम अधिाकारी बाल विकास राजेंद्र प्रसाद बिष्ट ने भी सर्वोच्च छात्राओं को उनके बेहतर प्रर्दशन के लिए बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

? उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now ?

उन्होंने अपने विभाग की चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में काफी विस्तारपूर्वक और गहन जानकारी दी। सम्मानित छात्राओं ने भी इस समारोह की तारीफ करते हुए कहा कि इसे काफी प्रोत्साहन मिल रहा है। साथ में भविष्य में और बेहतर करने का काॅन्फिडेंस भी बढ़ा है। आज कांडा महाविद्यालय दिव्या धपोला,श्वेता नगरकोटी,बबीता पंत,कोमल वर्मा,वंदना व गरुड़ महाविद्यालय की शिप्रा राजपूत, कंचना, कंचना,रितु बिष्ट व अंकिता को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *