देवभूमि का गौरव : 7.1 फुट ऊंचा धनिया पौध उगाने वाले काश्तकार गोपाल उप्रेती ने उत्तराखंड को किया गौरवान्वित, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, प्रशंसकों में हर्ष की लहर

रानीखेत/अल्मोड़ा। जैविक पद्वती से 7.1 फुट धनिया का पौध उगाने वाले किसान गोपाल उप्रेती का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। रानीखेत…

रानीखेत/अल्मोड़ा। जैविक पद्वती से 7.1 फुट धनिया का पौध उगाने वाले किसान गोपाल उप्रेती का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। रानीखेत के बिल्लेख गांव निवासी इस किसान की उपलब्धी पर रानीखेत सहित संपूर्ण अल्मोड़ा जनपद में हर्ष का माहौल है। उनके प्रशंसक लगातार बधाई दे रहे हैं।
उप्रेती ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से मिले ई-मेल का हवाला देते हुए कहा कि सबसे उंचा धनिये का पौधा उगाने के लिए उनका नाम दर्ज हो चुका है। ज्ञात रहे कि इससे पहले धनिये के पौधे का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में 1.8 मीटर यानी 5.11 फुट का था। केजीएस ऑर्गेनिक एप्पल फॉर्म में गोपाल उप्रेती ने जैविक पद्धति से धनिया की खेती की है, जिसमें पॉलीहाउस का इस्तेमाल नहीं किया गया है। बकौल उप्रेती गोबर की खाद से पौधे को पुष्टि मिलती है और उसमें वृद्धि होती है। यह भी उल्लेखनीय है​ कि उप्रेती न सिर्फ धनिया उगाते हैं बल्कि अपने फार्म में कई फलों और सब्जियों और मसालों की भी खेती करते हैं। ज्ञात रहे कि गोपाल उप्रेती ने गत 21 अप्रैल 2020 को गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में विश्व के सर्वाधिक ऊंचा धनिए के पौधे को रिकॉर्ड करने के लिए आवेदन किया था। हम सीएनई परिवार की ओर से अल्मोड़ा जनपद के इस सफल उधमी/काश्तकार को हार्दिक शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *