HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: ​हरीश रावत के सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने से विधायक खुश

अल्मोड़ा: ​हरीश रावत के सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने से विधायक खुश

👉 दशकों के राजनैतिक सफर के अनुभव से और मजबूत होगी कांग्रेस: मनोज तिवारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के विधायक एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की सर्वोच्च कार्य समिति का लगातार दूसरी बार स्थाई सदस्य मनोनीत करने तथा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल को आमंत्रित सदस्य मनोनीत करने खुशी व्यक्त करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का आभार व्यक्त किया।

यहां बयान में विधायक मनोज तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने अपने 05 दशक से अधिक के राजनैतिक सफर में क्षेत्र पंचायत प्रमुख से राजनैतिक पारी शुरू की और 04 बार लोकसभा सांसद तथा एक बार राज्यसभा सांसद रहने के साथ ही केन्द्रीय मंत्री के रूप में भी अपनी राजनैतिक कौशल का परिचय दिया है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में हरीश रावत ने राज्य के गांव से लेकर ब्लाक और विधानसभाओं में अपनी कुशल प्रशासनिक क्षमता से अभूतपूर्व विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने सेवादल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव पद सहित आल इण्डिया मजदूर कामगार संघ का सफल नेतृत्व किया है। श्री तिवारी ने कहा है कि गणेश गोदियाल ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष से लेकर विधायक और संसदीय सचिव के दायित्व का सफल निर्वहन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में बेहतरीन कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस मनोनयन से दोनों अनुभवी नेताओं के सीडब्ल्यूसी का सदस्य बनने से भविष्य में उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी पहले से ज्यादा मजबूत होगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments