Almora Breaking: एक इंजीनियरिंग का छात्र, दूसरा होटल मैनेजर, तीसरा ट्रांसपोर्टर और धंधा स्मैक बेचना, पुलिस के हत्थे चढ़े

— 70 हजार रुपये की स्मैक और स्मैक बेचकर मिले 40 हजार रुपये बरामदसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के दन्या थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बागगाड़…

— 70 हजार रुपये की स्मैक और स्मैक बेचकर मिले 40 हजार रुपये बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के दन्या थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बागगाड़ पुल बाटुली पर वाहन बुलेरो में सवार एवं स्मैक के धंधे में लिप्त तीन युवकों को धर दबोचा। उनके कब्जे 07 ग्राम स्मैक एवं स्मैक बेचकर कमाई 40,500 रुपये की धनराशि बरामद की है। पुलिस को देख ये लोग भागने की कोशिश में थे, मगर सफल नहीं हो सके।

मालूम हो ​कि एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशन में जिले में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। जिसके तहत नशे के तस्करों व धंधेबाजों पर लगाम कसी जा रही है। आए दिन ऐसे लोग पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी क्रम में दन्या में स्मैक के धंधे में लिप्त तीन युवक पकड़े गए। तीनों के खिलाफ दन्या थाने में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। उनके वाहन को भी सीज कर लिया है। बरामद स्मैक की कीमत करीब 70 हजार रुपये आंकी गई है।

थानाध्यक्ष दन्या सुशील कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्तगण बिलासपुर-रामपुर से स्मैक लाकर पिथौरागढ़/अल्मोड़ा में अपने वाहन बुलेरो UK05C-4808 से स्मैक तस्करी कर रहे थे। जो छात्रों व चालकों को यह स्मैक बेच रहे थे। पकड़े गए युवकों में विशाल सुकोटी पुत्र स्व. दिनेश सुकोटी निवासी सुवाकोट, पोस्ट वड्डा, पिथौरागढ़, राहुल लोहिया पुत्र स्व. अर्जुन लोहिया निवासी ग्राम तायल पोस्ट बमडोली बुंगाछीना पिथौरागढ़ तथा मनोज सिंह महर पुत्र नारायण सिंह महर निवासी कुमौड़ पिथोरागढ़ शामिल हैं।
ये काम करते हैं आरोपी

थानाध्यक्ष ने बताया कि इनमें से विशाल सुकोटी सिविल इंजीनियरिंग का छात्र, राहुल लोहिया होटल मैनेजर तथा मनोज सिंह महर बिल्डर्स/ट्रांसपोर्टर है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुशील कुमार, एसआई ललित सिंह, आरक्षी प्रकाश नगरकोटी, अरविन्द सिंह व सुरेन्द्र नेगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *