जसपुर मर्डर अपडेट – पत्नी और सास की पाटल से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सीएनई रिपोर्टर, यूएस नगर
उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत जसपुर से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक व्यक्ति अपनी सास और पत्नी की पाटल से हमला कर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।
रविवार को एक सूचना पर पुलिस मोहल्ला नत्था सिंह, पंडो वाला कुए के पास रहने वाले निखिल उर्फ सोनू पुत्र कैलाश नाथ वैद्य के घर पहुंची। घर में ताला लगा हुआ था। घर का ताला तोड़कर जब पुलिस घर के भीतर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गयी। घर के एक कमरे में निखिल की 35 वर्षीय पत्नी निशू का शव पड़ा था जबकि दूसरे कमरे में निशू की मां जयंती देवी की लाश पड़ी थी।
दोहरे हत्याकाण्ड की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयीं सूचना मिलने पर मृतका निशू के पिता वीर सिंह, भाई अशोक और बहन पिंकी भी वहां आ गये। मृतका के भाई अशोक ने बताया कि उसके जीजा निखिल उर्फ सोनू ने अपनी पत्नी निशू और सास 55 वर्षीय जयंती देवी की पाटल से वार कर हत्या की है। हत्या के बाद आरोपी अपने बच्चों को लेकर अपनी बहन के घर छोड़ कर फरार हो गया।
उत्तराखंड के तीन छात्र यूक्रेन से सकुशल लौटे भारत
हत्यारे ने घटना की जानकारी अपनी बहन सोनी को दी। सोनी ने जसपुर में अपने रिश्तेदार को फोन कर घटना के बारे में बताया तथा पुलिस को सूचना देने को कहा। मृतका के पिता वीर सिंह ने बताया कि सोनू घर में अक्सर लड़कियां लेकर आता था। एक सप्ताह पहले वह घर में लड़की लाया था। इसको लेकर विवाद हुआ था। शनिवार रात को उसकी मां जयंती देवी अपनी बेटी के साथ जसपुर आई थी। दोनों की लाश देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद एएसपी चन्द्रमोहन, सीओ वीर सिंह नें मौके पर पहुंचकर अफसरों को निर्देश दिए। कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। हत्या किस समय हुई इसका पता पीएम रिपोर्ट से पता लग सकेगा।
Uttarakhand : सड़क हादसे में छुट्टी पर घर आये सेना के जवान की मौत, 02 गम्भीर
बताया जाता है कि आरोपी निखिल उर्फ सोनू की निशू के साथ दूसरी शादी हुई थी। आरोपी की पहली शादी बिजनौर के झालू के पास से हुई थी। जिससे सोनू को एक बेटी भी थी। पहली पत्नी से विवाद के कारण सोनू जेल भी गया था। जेल से बाहर आने के बाद सोनू ने ठाकुरद्वारा के गांव टांडा अफजल निवासी निशू से दूसरी शादी की थी। जिससे सोनू और निशू के दो बच्चे थे। मोहल्ले वाले बताते हैं कि आरोपी सोनू हमेशा शूट-बूट वाली टशन की जिंदगी जीता था। वह नई-नई कंपनियां और प्लान लेकर आता और लोगों को जोड़ता था। मंहगा चश्मा, टाई, मंहगी बाईक आदि उसके शौक थे।
Uttarakhand : अब देहरादून-दिल्ली-पंतनगर के लिए मिलेगी नॉनस्टॉप फ्लाइट