HomeUttarakhandNainitalGarampani News: उलगोर बूथ पर नौनिहालों ने गटकी पोलियो खुराक, बूथ का...

Garampani News: उलगोर बूथ पर नौनिहालों ने गटकी पोलियो खुराक, बूथ का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल

सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी (नैनीताल)
नैनीताल जनपद के बेतालघाट ब्लाक राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमा और आंगनबाड़ी केंद्र जुटे हुए हैं। जगह—जगह बूथों पर नौनिहाल पोलियो की खुराक गटक रहे हैं। ब्लाक के मिनी आंगनबाड़ी केंद्र उलगौर (बूथ संख्या-61A) पर पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य शत—प्रतिशत हासिल कर लिया गया।

उलगोर बूथ पर पोलियो खुराक पिलाने के लिए नौनिहालों के साथ पहुंची माताएं।

बेतालघाट ब्लाक के ग्रामसभा उलगौर के मिनी आंगनबाड़ी केंद्र पर आज 24 नौनिहालों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रजनी नेगी ने पोलियो की खुराक पिलाई। इससे पूर्व कार्यकर्ती द्वारा लाई गई जागरूकता के चलते ग्रामीण अपने 0 से 05 वर्ष तक की उम्र के नौनिहालों को लेकर बूथ पर पहुंचे। बूथ पर कोविड गाइड लाइन का भी पूरा ध्यान रखा गया और ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments