बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में मीना राणा एंड टीम के नाम रही स्टार नाइट

— कड़ाके की ठंड में गीतों पर झूमते रहे दर्शक— सितार वादक ​हर्षित की कला ने बटोरी तालियां— होली गायन की प्रस्तुति ने भी बिखेरी…

— कड़ाके की ठंड में गीतों पर झूमते रहे दर्शक
— सितार वादक ​हर्षित की कला ने बटोरी तालियां
— होली गायन की प्रस्तुति ने भी बिखेरी छटा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में बीते सोमवार को स्टार नाइट मीना राणा एंड टीम के नाम रही। मीना ने उत्तरायणिक कौतिक लागिरछ गीत से कार्यक्रम का शानदार आगाज किया। इससे पूर्व बागनाथ और बद्रीनाथ की स्तुति की गई। ठंड के बावजूद दर्शक गीतों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झूमते रहे। मेलास्थल पर शांति का माहौल रहा।

ऐतिहासिक नुमाशखेत मैदान आयोजित स्टार नाइट में मीना राणा ने मनखी बद्री नारायण बोल सुमधुर भजन के साथ बागनाथ की स्तुति की। हाय काकड़ी झिल मा, नूण पिसो सिल मां, मोहना, मोहना रटि गो आदि गीत गाए। गायक कुंदन सिंह कोरंगा ने ओ बाना रंगीली बाना, ओ बाना रसीली बना समेत तमाम कुमाऊंनी गीत गाए। किशन महिपाल ने गढ़वाली गीतों से मेलार्थियों में जोश पैदा कर दिया। वह दर्शकों ने भी जमकर ठुमके लगाए। गायक राकेश खनवाल ने ओ दरी दिवान दरी गीत से धूम मचाई। इसके अलावा विन्नी महर ने सुंदर प्रस्तुति दी। इस मौके पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल, एसडीएम हरगिरी, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल, दीपक खेतवाल, प्रेम हरड़िया, जयंत भाकुनी , सीओ शिव राज राणा, सूचनाधिकारी गोविंद बिष्ट, अधिशासी अधिकारी सतीश कुमार आदि उपस्थित थे।
सितार वादन से किया मंत्रमुग्ध

नैनीताल से आए सबसे छोटी उम्र के सितार वादक हर्षित ने उत्तरायणी पर्व पर सितार वादन की मधुर धुन से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने राग बागेश्री वह ओ भिना कसके जानू गीत एक कुमाऊंनी धुन बजाई। जिसमें श्रोता झूम उठे और तबले पर संगत विकास कुमार ने दी। वह कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में संगीत की शिक्षा ले रहे है। हर्षित संगीत की शिक्षा अपने पिता सितार वादक अमृत कुमार से ले रहे हैं। वह लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में कक्षा नौ के छात्र हैं।
कुमाउंनी होली आयोजन रहा कौतूहल

उत्तरायणी मेले के दौरान महिलाओं द्वारा होली गायन का मंचन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मेलार्थियों ने होली गायन का आनंद लिया। उधर दूसरी ओर मेले में लगी प्रदर्शनी देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है। नुमाईश मैदान में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी मेलार्थियों के आकर्षण का केंद्र बनी है। उद्यान विभाग व उद्योग विभाग की प्रदर्शनी में मेलार्थी हर चीज की बारीकी से जानकारी ले रहे हैं।
पुल पर दुर्घटना की आशंका

बागेश्वर में लगे उत्तरायणी मेले के दौरान गोमती नदी में बनाये गए स्थायी पुल की बेरिकेडिंग एक साइड से शरारती तत्वों द्वारा तोड़ दी गयी है। जिससे आवागमन कर रहे मेलार्थियों को गिरने का भय बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *