उत्तराखंड के तीन छात्र यूक्रेन से सकुशल लौटे भारत, सीएम धामी ने कहा बाकी फंसे उत्तराखण्डवासियों की वतन वापसी हेतु प्रयासरत हूं

देहरादून। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच भारत सरकार की पहल पर ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की…

देहरादून। रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच भारत सरकार की पहल पर ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की निकासी जारी है, अब तक यूक्रेन से 469 नागरिकों को निकाला जा सका है और ये अभियान लगातार जारी है। यूक्रेन से 219 यात्रियों को लेकर पहला विमान महाराष्ट्र के मुंबई में पहुंचा जबकि 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दूसरी उड़ान रविवार तड़के दिल्ली पहुंची।

इसी अभियान के अन्तर्गत उत्तराखंड के 3 छात्र आशुतोष पाल, अदनान खान और खुशी सिंह भी यूक्रेन से भारत सकुशल वापस आ गए हैं। तीनों छात्रों का नई दिल्ली में उत्तराखंड के अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा ने स्वागत किया। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक और राज्य के सहायक प्रोटोकाल अधिकारी मनोज जोशी व दीपक चमोली भी उपस्थित थे।

उत्तराखंड सरकार यूक्रेन में निवासरत उत्तराखंड के सभी छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिये भारत सरकार के लगातार सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय द्वारा यूक्रेन में रह रहे भारतीयों की सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है। News WhatsApp Group Join Click Now

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि, आज माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में एवं विदेश मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे निकासी अभियान के अन्तर्गत हमारे उत्तराखण्ड के 3 बच्चे आशुतोष पाल, अदनान खान और खुशी सिंह यूक्रेन से भारत सकुशल वापस आ गए हैं। मैं लगातार विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं और बाकी फंसे उत्तराखण्डवासियों की वतन वापसी हेतु प्रयासरत हूं।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी और सास का गला रेत कर दी निर्मम हत्या, आरोपी फरार

Job Alert : इस Bank ने 202 पदों के लिए निकाली भर्ती, Apply Now

Uttarakhand : सड़क हादसे में छुट्टी पर घर आये सेना के जवान की मौत, 02 गम्भीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *