Big Breaking: पिंगलो में मां—बेटे की हत्या का पर्दाफाश, मृतका का प्रेमी निकला हत्यारा

— घुमाने के बहाने प्रेमिका व उसके बेटे को पहाड़ लाकर ​नृशंस हत्या कर दी— दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर दिल्ली भागा मुन्ना, पकड़ लाई…

— घुमाने के बहाने प्रेमिका व उसके बेटे को पहाड़ लाकर ​नृशंस हत्या कर दी
— दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर दिल्ली भागा मुन्ना, पकड़ लाई पुलिस टीम
— मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 40 हजार रुपये के इनाम की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: पिंगलो दोहरे हत्याकांड का आरोपी पकड़ लिया गया है। वह मां-बेटे का हत्यारा है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस के हाथ आरोपी तक पहुंचे। आरोपी विभत्स घटना को अंजाम देने के बाद दिल्ली भाग गया था। मृतका से उसका प्रेम प्रसंग था। घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं ने 25 हजार और पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक आपरेशन अंकित कंडारी ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते छह जनवरी को पिंगलो शिव मंदिर के पास नदी किनारे महिला और कुछ दूरी में एक बालक का शव बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चार टीमें गठित की गई। एक सीसीटीवी पिंगलो गांव में भी है। जो मददगार बना। इसके अलावा गरुड़ और बैजनाथ क्षेत्र के सीसीटीवी खंगाले गए। तब जाकर पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच सकी। आरोपी पांच जनवरी को पिंगलो आया। उसने पहले महिला और उसके बाद बालक की फंदे से हत्या की। महिला के मरने के बाद उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया और उसके चेहरे को पत्थर से वार कर हुलिया बिगाड़ने की कोशिश की, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके। घटना को अंजाम देने के बाद वह दिल्ली भाग गया। घटनास्थल से पूर्व में चाकू बरामद किया गया था। रस्सी को उसने झाड़ी में छुपाकर रखा था। उसकी निशानदेही पर रस्सी भी बरामद कर ली है। उसके विरुद्ध बैजनाथ थने में 302 में मामला पंजीकृत किया गया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
शवों की शिनाख्त, अंत्येष्टि नहीं

पुलिस ने शवों की पहचान कर ली है। मृतका 35 वर्षीय कुमकुम देवी पत्नी राजू जबकि आठ वर्षीय बालक उत्तम पुत्र राजू है, जो बेतिया बिहार निवासी हैं। मृतकों के स्वजनों के देर शाम तक यहां पहुंचने की उम्मीद है। शवों को उनके सुर्पुद किया जाएगा।
प्रेमिका को दिल्ली से लाया था आरोपी

सौकरोल, इनरवा, बेतिया, बिहार निवासी आरोपित 37 वर्षीय मुन्ना महतो पुत्र इंद्रजीत महतो को पुलिस ने दिल्ली से हिरासत में लिया। घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। उसके घर में पत्नी और तीन बच्चे हैं। दिल्ली से पहाड़ घुमाने का झांसा देकर हत्या करने के इरादे से वह मृतका व उसके पुत्र को यहां तक लाया और यहां बड़ी वारदात को अंजाम देकर चलता बना।
इस पुलिस टीम ने किया पर्दाफाश

मामले का खुलासा करने व गिरफ्तारी वाली टीम में थानाध्यक्ष बैजनाथ कैलाश सिंह बिष्ट, उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह, एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, महिला उपनिरीक्षक विनीता बिष्ट, हेड कांस्टेबल प्रदीप कोनिया, जीवन पांडे, पानसिंह, राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल नरेंद्र राणा, मदन सिंह, विरेंद्र सिंह, कैलाश गोस्वामी, प्रदीप रौतेला, शोबन सिंह, शैलेंद्र सुयाल, आरक्षी चंपा तिवारी, हेमावती कार्की, एसओजी कांस्टेबल राजेश भट्ट, इमरान, रमेश सिंह, संतोष सिंह, चंदन कोहली शामिल थे। घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम के लिए पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं ने 25 हजार और पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *