NCC का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न, ग्रुप कमांडर ने की प्राचार्य राज सिंह की सराहना

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी अल्मोड़ा स्थित 24 उत्तराखंड बालिका वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी ग्रुप हैड्क्वाटसर नैनीताल के तत्वावधान में 15 नवम्बर से 21…

सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी

अल्मोड़ा स्थित 24 उत्तराखंड बालिका वाहिनी एनसीसी का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एनसीसी ग्रुप हैड्क्वाटसर नैनीताल के तत्वावधान में 15 नवम्बर से 21 नवम्बर तक जवाहर नवोदय विद्यालय, गंगरकोट सुयालबाड़ी के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस शिविर में कुमाऊं विश्वविद्यालय के अंतर्गत कार्यरत हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर और रानीखेत कॉलेज की एनसीसी बालिका कैडेट्स ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कोरोना महामारी को मद्देनज़र हुए 18 वर्ष से ऊपर की सिर्फ उन छात्राओं, जिनको कोरोना के दोनों टीके लग चुके हैं और जिनके RTPCR टेस्ट नेगेटिव है, उन्हीं कैडेट को प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया। शिविर के दौरान भी कोरोना महामारी के लिए प्रशाशन से जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन किया गया।

इस शिविर के दौरान कैडेट ने ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मॅप रीडींग, फील्ड क्राफ्ट एवं फील्ड इंजीनीयरींग एवं फ़ाइरिंग जैसी विविध सैन्य विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कड़ेट्स को अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा निखारने का और उसे प्रदर्शित करने का भी मौका शिविर के दौरान मिला। शिविर के दौरान 20 नवम्बर को नैनीताल स्थित एनसीसी ग्रुप  हेडक्वार्टर के ग्रुप कमांडर कोमोडोर एसएस बल ने दौरा किया एवं शिविर में चल रही सभी गतिविधियों का परीक्षण किया। 24 उत्तराखंड बालिका वाहिनी एनसीसी के कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट ले. कर्नल मनीष मोदी ने उन्हें शिविर में चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में अवगत किया।

प्रशिक्षण के सुचारु संचालन के लिए मेजर अनीता जेठी, ले. लक्ष्मी देवी एवं समग्र प्रशिक्षण स्टाफ को भी सराहा गया। अपने दौरे के दौरान उन्होने जेएनवी के प्राध्यापक राज सिंह से भी मुलाक़ात की और जेएनवी में प्रशिक्षण शिविर के आयोजन में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। ग्रुप कमांडर ने 28 नवम्बर में आने वाले एनसीसी दिवस के उपलक्ष में ग्रुप हैड्क्वार्टर नैनीताल के अंतर्गत सभी बटालियन के कैडेट, एएनओ और प्रशिक्षण स्टाफ को उनकी उपलब्धियों एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन 21 नवंबर को हुआ और सभी कैडेट प्रशिक्षण शिविर की सफल समाप्ती पर सही सलामत अपने घर को रवाना किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *