सांसद प्रदीप टम्टा ने सरकार को घेरा, विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण के आरोप का मामला

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा29 अगस्त, 2020 भाजपा विधायक महेश नेगी द्वारा महिला का यौन शोषण करने संबंधी प्रकरण को लेकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भी…




सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
29 अगस्त, 2020
भाजपा विधायक महेश नेगी द्वारा महिला का यौन शोषण करने संबंधी प्रकरण को लेकर राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने भी भाजपा व सरकार को घेरा। उन्होंने आश्चर्य प्रकट किया कि गंभीर मुद्दे पर इतने दिनों तक महिला की ओर से एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने के बजाय सरकार और भाजपा अपने विधायक को बचाने की जुगत में लग गए हैं। उन्होंने कहा कि मामले पर कानून के आधार पर कार्यवाही कर दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए।
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा दौरे के दौरान शनिवार को यहां शिखर होटल में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि महिला ने द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। यह पूरा मामला उजागर हो चुका है। महिला ने इस संबंध में एसएसपी देहरादून को कई पन्नों की तहरीर दी है। जिससे स्पष्ट है कि मामला महिला का यौन उत्पीड़न का है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देहरादून से लेकर जिला स्तर तक इस मामले पर कार्यवाही करने और महिला को न्याय दिलाने की मांग उठा चुकी है, लेकिन कई दिन बीतने के बावजूद विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं आ सकी। जिससे साफ है कि भाजपा और सरकार अपने विधायक को बचाने की कोशिशों में लगे हैं।
श्री टम्टा ने आरोप लगाया कि सरकार कानून के मुताबिक कार्यवाही नहीं कर रही और सरकार के दबाव में पुलिस अभी तक एफआइआर तक तरीके से दर्ज नहीं कर पाई है। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य प्रकट किया कि एक महिला के साथ नाइंसाफी हो रही है, जबकि उसका शोषण कर जीवन दांव पर लगा​ दिया गया। उन्होंने कहा कि अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा की सरकार एक ओर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देती है और दूसरी तरफ भाजपा के लोग ही बेटियों के साथ ऐसा अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि महिला की तरफ से विधिवत एफआइआर हो और विधायक के खिलाफ अविलंब कार्रवाई हो। निष्पक्ष जांच की जाए। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे, बालम भाकुनी, राजेंद्र बाराकोटी, तारा चंद्र जोशी आदि भी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *