मुनीष शर्मा
रामशहर। शिमला संसदीय सीट से सांसद एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने रामशहर का एक दिवसीय दौरा किया। रामशहर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया दौरे के दौरान सांसद सुरेश कश्यप द्वारा रामशहर पंचायत के सामुदायिक भवन का भूमि पूजन के बाद विधिवत उद्घाटन किया। आपको बता दें कि 5 लाख रुपये खर्च करके समुदायिक भवन का निर्माण करवाया गया है उसके उपरांत सांसद सुरेश कश्यप द्वारा युवा मंडल रामशहर की द्वारा आयोजित दस दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद सुरेश कश्यप द्वारा विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी अबे नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सांसद सुरेश कश्यप द्वारा लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि काफी समय पहले समुदायिक भवन रामशहर का उदघाटन किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग रखना और भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाना जैसे नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय यह ही है क्योंकि अभी कोरोना कि कोई भी वैक्सीन तैयार नहीं की गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब तक करो ना की कोई दवा नहीं बन जाती तब तक इससे बचने के उपायों का पालन करें और अपना और अपने बच्चों का ध्यान रखें। सुरेश कश्यप ने कहा कि युवा मंडल की ओर से उन्हें ग्राउंड बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि युवा मंडल व पंचायत क्रिकेट ग्राउंड के लिए भूमि का चयन कर लिया जाए और उसके उपरांत एमपी फंड से ग्राउंड बनाने के लिए पैसा दिलवा दिया जाएगा।