ALMORA NEWS: स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी को लगातार प्रयासरत हैं सांसद अजय टम्टा, प्रयास ला रहे रंग
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कोरोना संक्रमण से उत्पन्न हालातों के बीच सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा अपने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को तंदरुस्त बनाने पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं। उनके प्रयास रंग भी ला रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने अल्मोड़ा में बेस अस्पताल व मेडिकल कालेज में सुविधाएं सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री से लगातार पत्राचार किया। इन्हीं प्रयासों का परिणाम माना जा रहा है कि बेस अस्पताल अब मेडिकल कालेज के अधीन हो गया, ताकि एक छतरी के नीचे बेहतर कार्य हो सके और सुविधाएं मुहैया हों।
सांसद अजय टम्टा कोरोना काल में लगातार अस्पतालों की व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित हैं और लगातार अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा और बैठक कर व्यवस्थाओं को सुविधाजनक बनाने पर जोर देते आ रहे हैं। उनके द्वारा इस दिशा में जिला स्तर से लेकर शासन स्तर तक प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि अधिकाधिक स्वास्थ्य सुविधाएं जुटें और मरीजों की परेशानियां दूर हों।
टम्टा ने 27 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्री को पत्र भेजा कि राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा को पूर्ण कोविड अस्पताल घोषित किया जाए और वहां निर्मित 240 बैडों को आक्सीजन जनरेशन प्लांट से जोड़ा जाए। वहीं 34 वेंटीलेटरों का संचालन जल्द करने का अनुरोध किया। उन्होंने एक पृथक पत्र में यह अनुरोध भी किया था कि बेस अस्पताल में डीसीएच के संचालन का उत्तरदायित्व पीएमएस बेस अस्पताल से हटाकर प्राचार्य मेडिकल कालेज के सुपुर्द किया जाए, ताकि एक छतरी के नीचे बेहतर तालमेल व अधिक मानव संसाधन के साथ काम हो सके।
वहीं आक्सीजन की कमी दूर करने के लिए उन्होंने प्रयास किए। गत एक मई को उन्होंने मुख्यमंत्री को बेस अस्पताल व मेडिकल कालेज के संबंध में फिर पत्र लिखा। जिसमें बेस अस्पताल का संचालन मेडिकल कालेज के सुपुर्द करने का अनुरोध किया। साथ ही मेडिकल कालेज में आईसीयू वार्ड को तत्काल तैयार करने का अनुरोध किया है, ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके। इधर ऐसे ही प्रयासों के चलते गत दिवस शासन से आदेश भी हो गए, जिसमें बेस अस्पताल को मेडिकल कालेज के अधीन कर दिया गया है।
बड़ी ख़बर : कल दिया Resignation कैंसिल, अब CM तीरथ सिंह के मुख्य सलाहकार बनाये गये शत्रुघ्न सिंह
Uttarakhand : सावधान, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की सम्भावना, मौसम विभाग ने जारी किया है हाई अलर्ट
दु:खद : कोरोना से जिंदगी की जंग हार गये राज्यमंत्री विजय कश्यप