Crime News : एक्शन मोड में हल्द्वानी पुलिस ! शराब तस्करी के आरोप में 03 गिरफ्तार, कुसुमखेड़ा में सट्टे की खाईबाड़ी करता पकड़ा सटोरिया, इंद्रानगर में चाकू के साथ एक धरा, जुआरियों की भी आई शामत, पढ़िये पूरी ख़बर…..

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी पुलिस ने अलग—अलग मामलों में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं बनभूलपुरा पुलिस ने चाकू के साथ एक संदिग्ध पकड़ा…

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी

पुलिस ने अलग—अलग मामलों में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं बनभूलपुरा पुलिस ने चाकू के साथ एक संदिग्ध पकड़ा गया है, जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसके अलावा कुसुमखेड़ा में सट्टे की खाईबाड़ी करता एक सटोरिया भी गिरफ्तार हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दमुवाढूंगा चौकी पुलिस ने गश्त के दौरान मल्ला प्लॉट, पानी की टंकी के पास छापा मारा तो वहां एक युवक संदिग्धावस्था में खड़ा दिखा। शक होने पर जब पुलिस कर्मियों ने उसके थैले की तलाशी ली तो 52 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। तस्कर ने पुलिस को अपना नाम पंकज कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी मल्ला प्लॉट, जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा बताया है। वह शराब बेचने के लिए ग्राहक के आने का इंतजार कर रहा था।

बिग ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कई बड़ी छूट के साथ प्रदेश में 15 जून तक बढ़ाया गया कोराना कर्फ्यू, लगभग सभी दुकानों को तय दिवसों पर खोलने की अनुमति, सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी शराब की दुकानें, पढ़िये पूरी अधिसूचना, सिर्फ CNE पर

इधर राजपुरा चौकी पुलिस ने भी एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बालक मंदिर के पास खड़े युवक की तलाशी ली तो 52 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर नितिन कश्यप पुत्र मदन लाल कश्यप निवासी वार्ड नंबर 13 राजपुरा पड़ाव को गिरफ्तार कर लिया गया।

उधर गश्त के दौरान भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने शराब के पैग बनाकर बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार तस्कर सुरेन्द्र कुमार पुत्र सूर्यनारायण सिंह निवासी पोस्ट बसई थाना सम्पूर्णानगर खीरी लखीमपुर उप्र व हाल निवासी सरगना कोठी नैनीताल लोगों को शराब के पैग बनाकर बेच रहा था। उसके कब्जे से दो पव्वे देशी शराब के बरामद किए गए हैं। पुलिस ने तीनों तस्करों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

Uttarakhand : खेत में ऐसा कुछ देखा कि डर से कांपने लगे लोग, पुलिस आई तो खुला यह राज़, पढ़िये पूरी ख़बर……

इन्द्रानगर में चाकू के साथ एक पकड़ा

बनभूलपुरा पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार छोटी लाइन इन्द्रानगर के पास एक युवक संदिग्धावस्था में दिखा। जब उसे पास आने को कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगा। इस पर घेराबंदी कर उसे दबोच लिया गया। तलाशी में युवक के पास से पुलिस को अदद चाकू बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम मौसिन पुत्र मो. मुस्लिम निवासी इन्द्रानगर ठोकर बताया है। पुलिस के अनुसार वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

नगदी व सट्टा पर्ची के साथ सटोरिया गिरफ्तार

पुलिस ने नगदी व सट्टा पर्ची के साथ एक सटोरिये को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुसुमखेड़ा के पास सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है। इस पर पुलिस ने वहां छापा मार दिया। पुलिस को देखकर कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे। ‌इस पर घेराबंदी कर पुलिस ने एक युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से सट्टा पर्ची व 6810 रूपये की नगदी बरामद हुई। सटोरिये ने पुलिस को अपना नाम कान्ता प्रसाद उर्फ कन्नू पुत्र नन्दलाल निवासी जीआईसी नारायणनगर, कुसुमखेड़ा बताया है। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से इस कारोबार में संलिप्त रहा है। सटोरिये को कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।

शर्मनाक : तो क्या इन रईसजादों को मिला है सरेराह लड़कियों को छेड़ने का License ! हॉस्पिटल की महिला स्टॉफ से बदतमीज़ी, घर तक किया पीछा, डेढ़ घंटे तक दहशत में रहीं लड़कियां

जुआ खेलते चार जुआरी गिरफ्तार

पुलिस ने चार जुआरियों को हजारों की नगदी व ताश की गड्डी के साथ गिरफ्तार किया है। मुखानी थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि हिम्मतपुर मल्ला स्थित एक घर में जुआ खेला जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने वहां छापा मार दिया। जहां से पुलिस ने जुए के दांव लगाते चार जुआरियों को दबोच लिया। पुलिस को मौके से 4050 रूपये की नगदी व ताश की गड्डी बरामद हुई। पकड़े गये जुआरियों ने पुलिस को अपने नाम हरि सिंह पुत्र नन्दन सिंह अधिकारी निवासी हिम्मतपुर मल्ला, देव सिंह रावत पुत्र रुद्र सिंह रावत निवासी महादेव कालोनी, नन्हे अली पुत्र महमूद अली निवासी भगवानपुर मोड़ व दीपक धौनी पुत्र मदन सिंह धौनी निवासी हिम्मतपुर तल्ला बताये हैं। पुलिस ने चारों जुआरियों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।

अनलॉक की प्रक्रिया के करीब उत्तराखंड, 446 नए केस, 1580 मरीज हुए ठीक

फर्जीवाड़ा : अविवाहित थे प्रधानाध्यापक, पर मौत के बाद पत्नी को शिक्षा विभाग में मिल गई मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी

Haldwani : साहब, मेरी मौत के बाद पत्नी के नाम कर देना दुकान ! कोरोना संक्रमित गल्ला विक्रेता ने मौत से पहले भेजे मैसेज, ​फिर विभाग ने क्या किया, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई विशेष : असल जिंदगी में बहुत सहज—सरल हैं ‘सत्या’ के ​कुख्यात गैंगस्टर ‘कल्लू मामा’, सादगी का हर कोई हुआ कायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *