Haldwani News : सुस्वागतम ! कोरोना से जंग जीतकर कार्यालय आये मीडिया सेंटर के लिपिक मोहन चंद्र जोशी, जोरदार अभिनंदन
सीएनई रिपोर्ट, हल्द्वानी
मीडिया सेन्टर के कनिष्ठ लिपिक मोहन चन्द्र जोशी कोरोना से जंग जीत कर आज कार्यालय पहुंचे। उन्होने अपना योगदान उपनिदेशक सूचना को
प्रस्तुत किया।
आईसोलेशन अवधि पूरा कर लम्बे समय बाद मीडिया सेन्टर आने पर श्री जोशी का बुके देकर उनका स्वागत उपनिदेशक योगेश मिश्रा तथा उनके सहयोगी द्वारा किया गया। सभी ने श्री जोशी को बधाई भी दी। जोशी ने कहा कि कोरोना एक ऐसी चुनौती है जिसे हम धैर्य एवं आत्मविश्वास के साथ मुकाबला कर पराजित कर सकते हैं। इस अवधि में उन्होने आत्मसयामा के साथ डाॅक्टर द्वारा दी गई दवाईयों का सेवन किया।
योगा व ध्यान किया तथा शासन के दिशा—निर्देशों का गम्भीरता से अनुपालन किया। जिसकी वजह से में कोरोना से जंग जीत सके। मोहन चंद्र जोशी के आने पर पवन नेगी, मोहन पफुलारा, भुवन चन्द्र, आन सिंह के साथ ही अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी अहमद नदीम, दीवान गिरि गोस्वामी, दीवन सिंह बिष्ट, सुधीर कुमार ने भी शुभकामनाएं दीं।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम