किच्छा : विधायक ने किया साइकिल के नए शोरूम कबीर इंटरप्राइजेज का शुभारंभ
किच्छा। नगर के रुद्रपुर मार्ग पर साइकिल के नए शोरूम कबीर इंटरप्राइजेज का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया। कबीर इंटरप्राइजेज शोरूम का क्षेत्रीय विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की। कबीर इंटरप्राइजेज शोरूम के एमडी पवन अरोरा व रजत अरोरा ने बताया कि शोरूम पर फायर फॉक्स, एटलस, हीरो, हरक्यूलिस, एवं आदि कंपनियों के सभी मॉडल ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैटरी से संचालित तथा गेयर वाली साइकिल भी शोरूम पर उपलब्ध है तथा बैटरी से संचालित होने वाली साइकिल एक बार चार्ज करने के बाद 30 किलोमीटर का सफर तय करती है। शोरूम के उद्घाटन अवसर पर दीपक अरोरा, ओमप्रकाश दुआ, राकेश चौबे, विनोद सिडाना, विशाल दुआ, नरेंद्र दुआ, सोनू मिगलानी, राजकुमार कालरा, श्याम लाल, राजा सुखीजा, तरुण अरोरा, दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, कार्तिक मिगलानी, विनोद सब्बरवाल, परवीन रहेजा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे।