Nainital
गरमपानी : काकड़ीघाट शिव मंदिर में विशाल भंडारा आयोजित

गरमपानी/भवाली | आज काकड़ीघाट शिव मंदिर में शिव पुराण का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. कमलेश कांडपाल ने शिव पुराण के बारे में श्रद्धालुओं को विस्तार से बताया।

इस दौरान हजारों की संख्या में महिलाओं ने भागीदारी प्रस्तुत कर कलश यात्रा भी निकाली। इस दौरान गोपाल कनवाल, अमित कनवाल, महेंद्र परिहार, जीवन परिहार व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।