नया मोबाइल खरीदना है ? चले आइये अल्मोड़ा के Hot spot ‘न्यू सचदेवा एजेंसी’ ! यहां उपलब्ध हैं बेहद Affordable prices में Android phones के ढेरों और Latest products, मोबाइल खरीद पर Insurance भी

अल्मोड़ा। सूचना क्रांति के इस युग में एंड्राइड मोबाइल फोन विलासिता की नही, बल्कि एक आवश्यकतों की सूची में शामिल हो चुके हैं। यदि आप कोई नया मोबाइल खरीदने इच्छुक हैं और प्रोडेक्ट की वैरायटी व किफायती मूल्य को लेकर शंका या संकोच में हैं तो नगर क्षेत्र में चौघानपाटा स्थित हॉट स्पॉट नाम से प्रसिद्ध मोबाइल शॉप न्यू सचदेवा ऐजेंसी में संपर्क किया जा सकता है। यहां आपको लगभग हर कंपनी के मोबाइल बेहद किफायती दामों में मिल जायेंगे। यहां आपको अपने बजट के हिसाब से ढेरों वैरायटी देखने को मिल जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि अकसर ग्राहक के सामने सबसे बड़ी दिक्कत यह पेश आती है कि वह इस बात का चयन नही कर पाता कि सबसे वाजिफ दाम में किस कंपनी का मोबाइल वह खरीदें ? इसके लिए जरूरी है कि किसी भी मोबाइल खरीद से पूर्व आप एक बार संबंधित प्रोडेक्ट की पूरी जानकारी जरूर ले लीजिएगा। न्यू सचदेवा एजेंसी के प्रोपराइटर रवि सचदेवा ने एक मुलाकात में बताया कि उनका प्रतिष्ठान जुलाई 2009 से स्थापित है। इन 11 सालों में मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज की बिक्री में हॉट स्पॉट ने अपनी अलग पहचान कायम की है। यदि आप कोई नया मोबाइल खरीदने के इच्छुक हैं तो चौघानपाटा स्थित न्यू सचदेवा ऐजेंसी में आपको 7500 से लेकर 50 हजार तक की रेंज में ढेरों वैरायटी के फोन मिल जायेंगे। यहां किसी भी नये मोबाइल की खरीद पर टैंपर ग्लास भी नि:शुल्क लगाकर दिया जाता है।
उनके प्रतिष्ठान में एम.आई., ओप्पो, वीवो, रियल मी और सैमसंग कंपनियों के फोन ढेरों वैरायटियों में उपलब्ध हैं। यही नहीं गंगोला मोहल्ला में उनका एमआई स्टोर भी है। हॉट स्पॉट में आपको मोबाइल के अतिरिक्त मोबाइल एसेसरीज, कवर, टैंपर ग्लास, सभी कंपनियों के सिम कार्ड भी उपलब्ध हैं। सबसे बेहतरीन बात तो यह है कि यहां मोबाइल खरीद के साथ ही प्रोडेक्ट के इंश्योरेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। यदि आपका महंगा मोबाइल सैट कभी टूट जाता है कि किसी कारण भी डैमेज होता है तो उसकी लिए इंश्योरेंस सुविधा है।
आप न्यू सचदेवा ऐजेंसी में कॉल कर सकते हैं, नंबर है — 9412977009