दु:खद: गुमशुदा शिक्षक का शव स्कूटी समेत बरसाती नाले में मिला

✍️ पुलिस व स्थानीय लोगों ने करीब 20 घंटे चलाया सर्च अभियान ✍️ 13 सितंबर की सुबह कार्यस्थल से अल्मोड़ा आ रहे थे संजय सीएनई…

गुमशुदा शिक्षक का शव स्कूटी समेत बरसाती नाले में मिला

✍️ पुलिस व स्थानीय लोगों ने करीब 20 घंटे चलाया सर्च अभियान
✍️ 13 सितंबर की सुबह कार्यस्थल से अल्मोड़ा आ रहे थे संजय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: चंद रोज पूर्व अतिवृष्टि के दौरान मकड़ाऊ से अल्मोड़ा की तरफ स्कूटी से चले ​शिक्षक राह से गुम हो गए। करीब 20 घंटे से सर्च अभियान चला और अंतत: आज शिक्षक का शव मय स्कूटी समेत आरतोला के पास गधेरे में मिला। प्रथम दृष्टया मौत की वजह भारी बारिश के चलते ऊफने गधेरे में स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होना माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 13 सितंबर 2024 को धारानौला अल्मोड़ा निवासी शिक्षक संजय कुमार टम्टा (35 वर्ष) पुत्र खीम राम टम्टा दन्या थानांतर्गत अपने तैनाती स्थल मकड़ाऊ से प्रात: साढ़े नौ बजे स्कूटी संख्या यूके 01 डी 2735 से अल्मोड़ा को निकले थे, परंतु घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने यत्र—तत्र पता लगाया किंतु जब कहीं पता नहीं चला, तो उन्होंने 15 सिंतबर 2024 को थाना दन्या में गुमशुदगी दर्ज़ कराई। थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुमशुदा शिक्षक के परिजनों को साथ लेकर आज मकड़ाऊ से पनुवानौला तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन कुछ पता नहीं चला, इतना पता लगा कि गुमशुदा शिक्षक 13 सितंबर को दोपहर 11:45 बजे स्कूटी से ईको ग्रीन विलेज रिजॉर्ट आरतोला के सामने से गुजरते देखे गए ​थे। पुलिस टीम ने उनकी तलाश लगातार जारी रखी। करीब 20 घंटे तक मकडा़ऊ से पनुवानौला के बीच 30 किलोमीटर सर्च अभियान चलाया। इस सर्च अभियान के दौरान आज गुमशुदा शिक्षक संजय कुमार का शव आरतोला के निकट सड़क से करीब 300 मीटर नीचे खसपड़ गधेरे में स्कूटी समेत मिला। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू कर रस्सियों व स्ट्रेचर के सहारे शव को निकाला। जिस जगह शव व स्कूटी पड़ी थी, वहां एक बड़ा पेड़ भी गिरा था, शव पत्थरों व पेड़ के बीच फंसा मिला।पंचायतनामा भरकर शव पीएम के लिए अल्मोड़ा मोर्चरी भेज दिया गया है। मौत की वजह प्रथम दृष्टया स्कूटी समेत गधेरे में गिर जाना माना जा रहा है। समझा जा रहा है कि उनकी स्कूटी बरसाती नाले की चपेट में आ गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *