सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं अन्य धाराओं से संबंधित वारंटी को नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला जिले के सल्ट थाने में दर्ज है।
उल्लेखनीय है कि अनिल सिंह पुत्र स्व. सुरेश सिंह निवासी मल्लीताल, कमेटी स्प्रिंग काटेज नैनीताल के खिलाफ धारा 323, 498A, 504 भादवि व 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत वाद चल रहा था। जो काफी समय से न्यायालय के समक्ष पेश नहीं हो रहा था। जिसके खिलाफ न्यायालय ने वारंट जारी किया था। सल्ट थाना पुलिस की टीम ने इस वारंटी को नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया और यहां न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक मोहन चन्द्रा व हेड कांस्टेबल दीपक टम्टा शामिल रहे।