विधिवत पूजे गए अस्त्र—शस्त्र, कल—पुर्जे, औजार व मशीनें

✍️ अल्मोड़ा व बागेश्वर में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: विश्वकर्मा दिवस पर आज निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा…

विधिवत पूजी गईं अस्त्र—शस्त्र, कल—पुर्जे, औजार व मशीनें

✍️ अल्मोड़ा व बागेश्वर में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: विश्वकर्मा दिवस पर आज निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई और निर्माण, इंजीनियरिंग, कल पुर्जों से जुड़े महकमों तथा औद्योगिक प्रतिष्ठानों विभिन्न जगहों पर विश्वकर्मा दिवस के कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित किए गए और अस्त्र—शस्त्रों, कल—पुर्जों, औजारों व मशीनों का पूजन किया गया।

पुलिस लाइन अल्मोड़ा में आज विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा—अर्चना की और हवन यज्ञ किया गया। इस मौके पर शस्त्रों, औजारों व मशीनों की पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा की गई। इस अवसर पर पुलिस कर्मियों को प्रसाद एवं मिष्ठान वितरण हुआ और सभी को विश्वकर्मा जंयती की शुभकामनायें दी गयी। इसके अलावा पुलिस महकमे के थानों, चौकियों, फायर स्टेशनों, जिला नियंत्रण कक्ष व अन्य शाखाओं में विश्वकर्मा पूजन किया गया। इसके अलावा यहां रोडवेज डिपो समेत विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों, औद्योगिक आस्थानों में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया और कल—पुर्जों, औजारों, मशीनों व अस्त्र—शस्त्रों की पूजा अर्चना की गई।


बागेश्वर: विश्वकर्मा दिवस पर झिरौली की मैग्नेसाइट कंपनी में कर्मचारियों, श्रमिकों तथा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विधिविधान से पूजा की। ऊर्जा निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी विश्वकर्मा पूजा की। नगर में बागनाथ प्रिंटिंग प्रेस, नरेंद्रा पैलेस, आटोमोबाइल्स, मशीनरी तथा कारीगरी से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी पूजा संपन्न कराई गई। राजमिस्त्रियों, निर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों तथा विभिन्न उद्योगों में काम करने वाल श्रमिकों ने अपने औजारों की सफाई तथा पूजा की। वहीं, बिहारी श्रमिकों ने इस अवसर पर भंडारा लगाया। पुलिस ने विश्वकर्मा दिवस मनाया। पुलिस लाइन में आर्म-एम्यूनेशन, ऱायफल, वाहनों आदि की पूर्ण विधि विधान के साथ पूर्जा अर्चना की। सभी थाना, चौकियों, अग्निशमन केंद्रों, दूर संचार (वायरलैस) में भी कार्यालय प्रभारियों ने विश्वकर्मा भगवान की पूजा की।

उधर, सशस्त्र सीमा बल, ग्वालदम में विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। इस दौरान उप महानिरीक्षक अनिल कुमार शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर पूजा-अर्चना की। इस मौके पर कहा गया कि विश्वकर्मा भगवान को विश्व का प्रथम इंजीनियर तथा वास्तुकार माना जाता है। भगवान विश्वकर्मा के आशीर्वाद से कार्यों में कुशलता व समृद्धि आती है। इस दौरान डा. अतुल कुमार राय, आमोद, केके पाठक, सुमित भारद्वाज, शिवम कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *