NainitalUttarakhand
हल्द्वानी अपडेट : गजक की दुकान में जा घुसा अनियंत्रित पिकअप

हल्द्वानी अपडेट| आज सोमवार शाम हल्द्वानी शहर के सिंधी चौराहा स्थित एक दुकान में अनियंत्रित पिकअप वाहन जा घुसा।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार शाम 4 बजे के करीब सिंधी चौराहा स्थित चंदौसी गजक भंडार में एक अनियंत्रित पिकअप वाहन जा घुसा। जिससे की मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा हैं कि वाहन संख्या UA01-5650 में चावल भरा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
घटना के समय दुकान स्वामी नहीं था उसके दो बच्चे बैठे हुए थे जो घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। दुकान रवि की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, चालाक इरफान निवासी लाइन नंबर 8 को हार्ट की प्रॉब्लम है। गाड़ी चलाते समय उसको दौरा पड़ा था। जिसके बाद वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है…