अल्मोड़ा: यहां एंबुलेंस फंसी, तो वहां पेड़ ने रोका ट्रैफिक

— दोनों जगह मशक्कत कर पुलिस टीमों ने पहुंचाई राहत सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ालगातार बारिश के चलते सड़क मार्गों पर भूस्खलन समेत पत्थर व पेड़ गिरने…

— दोनों जगह मशक्कत कर पुलिस टीमों ने पहुंचाई राहत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
लगातार बारिश के चलते सड़क मार्गों पर भूस्खलन समेत पत्थर व पेड़ गिरने का खतरा बढ़ता जा रहा है। मौसम की बेरुखी के चलते भिकियासैंण—जैनल सड़क में मलबा गिरने से एक एंबुलेंस फंस गई। उधर सोमेश्वर—बिंता सड़क में पेड़ व पत्थर गिरने से आवागमन ठप हो गया। पुलिस टीमों ने मशक्कत कर दोनों जगह मलबा व पेड़ हटाकर मार्ग में फंसे वाहन निकाले।

जिले की भिकियासैंण पुलिस चौकी अंतर्गत अत्यधिक बारिश से आज भिकियासैंण-जैनल मोटरमार्ग में भूस्खलन से काफी मलबा व पत्थर​ गिर गए, जिससे सड़क अवरुद्ध हो गई। इस बीच अन्य वाहनों के साथ ही भिकियासैंण की तरफ एक मरीज को लेने आ रही एम्बुलेन्स फंस गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी मदन मोहन जोशी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने पत्थरों को हटाकर फंसी एम्बुलेन्स को निकाला। इसके बाद जेसीबी मंगाकर सड़क मार्ग को खुलवाया।

इसके अलावा आज अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन से जगह—जगह पेड़ भी धराशायी हो रहे हैं। आज प्रात: बिन्ता-सोमेश्वर सड़क मार्ग में भूस्खलन से जगह-जगह पत्थर गिर गए और पेड़ गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने थाना द्वाराहाट एवं चौकी बग्वालीपोखर से उप निरीक्षक अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर भेजा। इस पुलिस टीम ने करीब एक घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क पर गिरे पेड़ को काटकर हटाया और पत्थर भी हटाए। तब जाकर सड़क पर आवागमन सुचारू हुआ और फंसे वाहन निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *