सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
श्री बागनाथ फड़ व्यवसाय कल्याण समिति बाहर से आए फेरीवालों का सत्यापन नहीं होने से खफा है। इसके अलावा नगर में फड़ लगाकर काम करने वालों की भी पहचान कराने की मांग तेज हो गई है। उन्होंने कहा कि फेरीवालों की पहचान नहीं होने पर लोगों में भारी आक्रोश है और वह किसी वारदात को अंजाम देने के बाद यहां से भाग भी सकते हैं।
शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष किशन राम के नेतृत्व में नगर पालिका के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि नगर में फड़ लगाकर काम करने वाले कोई और हैं जबकि पंजीकरण किसी अन्य के नाम पर है। इसके अलावा कई स्थानों पर फड़ पड़े हुए हैं। उनमें पर किसी भी प्रकार की व्यवसाय नहीं हो रहा है। जिसके कारण स्थान भी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने पालिका से फड़ व्यापारियों के साथ ही फेरीवालों का भी सत्यापन कराने की मांग की है। व्यापरियों ने कहा कि बाहर से आने वाले व्यापारी बिना अनुमति के नगर के वार्डों में फेरी लगा रहे हैं। इसके अलावा गांवों तक भी पहुंच रहे हैं। जिसके कारण लोगों में असुरक्षा का भाव पैदा हो गया है। कोरोनाकाल में बिना जांच के फेरीवालों
को रोका जाना चाहिए। सड़क किनारे फड़, खोके, रेहड़ी आदि पड़ी हुई हैं। उन पर किसी प्रकार का व्यवसाय भी नहीं हो रहा हे। उन्होंने इसके लिए भी अभियान चलाने की मांग की। इस मौके पर भीम राम आदि मौजूद थे।