हल्द्वानी : बेस चिकित्सालय की जर्जर हालत को लेकर मुख्यमंत्री-स्वास्थ्य मंत्री को भेजा ज्ञापन

हल्द्वानी। आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री…

हल्द्वानी। आज राष्ट्रीय मानव अधिकार एंड एंटी करप्शन फोर्स के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक ज्ञापन एसडीएम के द्वारा मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड सरकार को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में मांग की है कि हल्द्वानी में सरकारी चिकित्सालय सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय में पहाड़ी इलाकों से आने वाले मरीजों को सही इलाज वह जर्जर हालत में टॉयलेटों के होने के कारण मरीजों व मरीजों के तीमारदारों को बाहर बने प्राइवेट टॉयलेटों में जाना पड़ता है। वही प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर ने कहा कि शौचालय की खिड़की, दरवाजे टूटे पड़े हैं और शौचालय के ठीक पीछे की दीवार भी टूटी है जो मुख्य मार्ग में खुलती है। इस टूटी दीवार से एक वयस्क नागरिक बड़े आराम से निकल सकता है, लेकिन यह टूटी खिड़की व पुलिस खिड़की और दीवार एक बड़ी लापरवाही बन सकती है। चिकित्सालय में अक्सर पुलिसकर्मी कैदियों के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर आते हैं ऐसे में कभी भी कैदी इसका फायदा उठा सकते है। विगत 1 अक्टूबर 2020 को मुख्यमंत्री का बेस चिकित्सालय में कार्यक्रम होने के कारण आगमन हुआ था तो शायद मुख्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम स्थल के अलावा अन्य चिकित्सालय का निरीक्षण नहीं किया होगा वरना चिकित्सालय की महत्वपूर्ण कमियों से उनका सामना होता। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय में रंगाई-पुताई साफ-सफाई कर चिकित्सालय की कमियों को छिपाकर दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं दूसरी ओर जब कोई भी वीआईपी का हल्द्वानी में आगमन होता है तो सड़कों में बने गड्ढों भर दिया जाता है वह साफ-सफाई एवं जिस-जिस स्थान पर मंत्रियों का आगमन होता है वहां पर साफ-सफाई का चकाचौंध कर दिया जाता है जिस कारण जो कमियां होती हैं वह भी छुप जाती है। संगठन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण ने कहा कि हल्द्वानी बाजार के बीचों-बीच चिकित्सालय होने के कारण दूर दराज व आसपास के लोगों द्वारा यहां इलाज कराने आते हैं लेकिन यहां पर चिकित्सकों की कमी होने के कारण देश चिकित्सालय को रेफर सेंटर बना दिया है। वही संगठन के नगर अध्यक्ष दौलत सिंह सैनी ने कहा कि बेस चिकित्सालय में ओपीडी की पर्ची से लेकर एक्स-रे अल्ट्रासाउंड व अन्य जांचों के दामों में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर जनता में रोष व्याप्त है। वही सुशीला तिवारी अस्पताल में सभी प्रकार की जांच समेत समस्त चिकित्सकों के होने के कारण बाद भी ओपीडी पर्चे का शुल्क आज भी 5 रूपए है।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष दीप्ति तिवारी, शशि गुप्ता, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, विधानसभा अध्यक्ष हरीश लोधी, प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवम सिंह ठाकुर, प्रकाश आर्य, पंकज चौहान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *