Almora News – प्राधिकरण पर भाजपा का दोहरा चरित्र हुआ उजाकर : तारा चंद्र जोशी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला कांंग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के उस बयान पर आश्चर्य…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला कांंग्रेस कमेटी अल्मोड़ा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी ने भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के उस बयान पर आश्चर्य प्रकट किया है, जिसमें उन्होंने उत्तराखंड में प्राधिकरण समाप्त करने की बात की है। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि इस तरह की बयानबाजी से भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हो रहा है।
श्री जोशी ने यहां जारी बयान में कहा कि जहां एक ओर पिछले तीन वर्षों से पर्वतीय क्षेत्र की जनता जनविरोधी विकास प्राधिकरण के कारण परेशान है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड में प्राधिकरण समाप्त किये जाने की बात कहकर अपना दोहरा चरित्र उजागर किया गया है, क्योंकि इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक प्राधिकरण को समाप्त करने के लिए सदन से लेकर सरकार तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार द्वारा बिना पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को समझे नवम्बर 2017 में तुगलकी फरमान से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को प्रदेश की जनता पर थोप दिया था। इस प्राधिकरण के लागू होने से जहां एक ओर लोगों को अपने भवन मानचित्र स्वीकृत कराने में भारी दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है वहीं उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी पड़़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण लागू होने से पर्वतीय क्षेत्रों में भवन निर्माण में काफी कमी आयी है जो आने वाले समय में पलायन जैसी गंभीर समस्या को जन्म दे सकता है। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि प्राधिकरण के नाम पर जनता को परेशान कर शासन प्रशासन अपनी पौ बारह कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण लागू होने से जहां एक ओर जनता को भारी दिक्कतें हो रही हैं वहीं दूसरी ओर प्राधिकरण के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि प्रदेश सरकार जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करें। श्री जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार अच्छे दिनों का सपना दिखाकर सत्ता में आई थी जिसे जनता अब भली भांती समझ रही है और इसका जवाब जनता भाजपा को 2022 के चुनावों में देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जबरन मनमाने तरीके से लगातार काले कानून जनता पर थोप रही है जिसका ताजा उदाहरण किसान बिल है जिसका किसान लगातार विरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष एक करोड़़ बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करने वाली सरकार विगत चार वर्षों में उतराखंड में युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल साबित रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *