सीएनई रिपोर्टर, गरुड़
तहसील के तिलसारी-गागरीगोल मोटरमार्ग में कलमठों की हालत बदतर हो गई है। मरीज को अस्पताल लाते समय एक मैक्स बदहाल कलमठ में फंस गई। जिसे बमुश्किल ग्रामीणों ने बाहर निकाला। इससे ग्रामीणों ने तीव्र रोष है। ग्रामीणोंने शीघ्र कलमठों की हालत दुरस्त करने की मांग की है।
बरसात में तिलसारी-गागरीगोल मोटरमार्ग की हालत ठीक नहीं रहती है। कलमठों की हालत और भी खराब है। तिलसारी से बैजनाथ अस्पताल को एक मरीज को लाते समय ग्रामीण गणेश भट्ट की मैक्स संख्या यूके 02 टीए 0522 गांव के पास बदहाल कलमठ में फंस गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने बमुश्किल मैक्स को निकाला। कलमठ के ऊपर लेंटर न डालने से बरसात में दिक्कत और बढ़ गई है।
गनीमत रही कि मैक्स नीचे नहीं लुढ़की। एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।तिलसारी के ग्राम प्रधान मनोज भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान मदन मोहन भट्ट, जगदीश भट्ट, तारा दत्त भट्ट आदि ने शीघ्र ठेकेदार व विभाग से कलमठों को दुरस्त करने की मांग की है। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र कलमठ दुरस्त नहीं हुए तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।