Almora News: रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर स्थापित करने का विरोध, पूर्व दर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, टावर को दूर खाली भूमि पर लगाने की पुरजोर मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने आज मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को सौंपा। जिसमें अल्मोड़ा…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पूर्व दर्जा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बिट्टू कर्नाटक ने आज मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को सौंपा। जिसमें अल्मोड़ा के लोअर माल रोड स्थित निर्माणाधीन अर्न्तराज्यीय बस अड्डे के निकट मोबाइल टावर लगाने के कार्य को प्रतिबंधित करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जहां एक कंपनी का मोबाइल टावर लग रहा है, वह क्षेत्र रिहायशी इलाका है।
श्री कर्नाटक ने ज्ञापन के जरिये मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि लोअर माल रोड में रिहायशी क्षेत्र में एयरटेल कम्पनी का मोबाईल टावर लगाये जाने का कार्य चल रहा है और जिस भूमि पर टावर लगाया जा रहा है, वह भूमि उत्तराखण्ड परिवहन निगम की है। उन्होंने कहा कि रिहायशी इलाके में टावर लगाने से स्थानीय नागरिकों में रोष व्याप्त है, क्योंकि इससे निकलने वाले रेडियेशन से क्षेत्रीय जनता विशेषकर बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ने की आशंका है।
श्री कर्नाटक ने कहा कि उक्त टावर को रिहायशी इलाके से दूर अन्यत्र किसी रिक्त भूमि पर लगाने के निर्देश दिए जाएं। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि शासन अथवा सम्बन्धित विभागाध्यक्ष को तत्काल उक्त कार्य को रूकवाकर अन्यत्र टावर लगाने के निर्देश निर्गत किए जाएं। श्री कर्नाटक में यह भी कहा कि यदि तत्काल कार्य नहीं रोका गया, तो उन्हें जनता के साथ मिलकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *