Big News : काफी परीक्षार्थियों ने पटवारी/लेखपाल परीक्षा में नहीं ली रुचि

— दो जिलों में 4,580 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे— 12690 थे पंजीकृत, 8110 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों…

— दो जिलों में 4,580 परीक्षार्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे
— 12690 थे पंजीकृत, 8110 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर: अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में आज पटवारी/लेखपाल की भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। मगर गैरहाजिर परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या संकेत दे रही है कि अभ्यर्थियों ने परीक्षा में ज्यादा रुचि नहीं ली। इन दोनों जिलों में कुल 12,690 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, मगर इनमें से 4,580 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे। दो जिलों में 8110 परीक्षार्थियों ने यह एग्जाम दिया।

अल्मोड़ा: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी एवं लेखपाल) की परीक्षा में आज अल्मोड़ा जनपद के 47 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10203 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस परीक्षा में 6382 परीक्षार्थी शामिल हुए तथा 3821 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

Click To Read : 👉 हरिद्वार : 54 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने नहीं दी पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा

बागेश्वर: जनपद में आयोजित लेखपाल पटरवारी की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। परीक्षा केंद्र में इस बार पहले से अधिक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने एक दिन पहले ही अधिकारियों की बैठक ली थी। दोबारा आयोजित परीक्षा को लेकर इस बार युवाओं में जोश कम था। 759 लोगों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। रविवार को लेखपाल पटवारी की दोबारा परीक्षा संपन्न कराने के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें डिग्री कॉलेज, कंट्रीवाइड, विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा, महर्षि विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर, जीआईसी तथा जीजीआईसी शामिल थे। 12 फरवरी को दोबारा आयोजित लेखपाल पटवारी परीक्षा में जिले के सात केंद्र के लिए 2487 पंजीकृत थे। इसमें से 759 अभ्यथी अनुपस्थित रहे। 1728 ने परीक्षा दी। एडीएम सीएस इमलाल ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *