अल्मोड़ा ब्रेकिंग : उ.डि.इं. महासंघ के मनराल जिलाध्यक्ष, जोशी जिला सचिव निर्वाचित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की जनपद कार्यकारिणी के गठन के लिए हुए चुनाव में गोधन सिंह मनराल जिलाध्यक्ष व प्रफुल्ल जोशी जिला सचिव चुने गये।
यहां शक्ति सदन में हुए चुनाव में अध्यक्ष व सचिव के अलावा दीपक जोशी शाखाध्यक्ष अल्मोड़ा, अरूण कठैत शाखा सचिव अल्मोड़ा, उमेश लाल साह शाखाध्यक्ष रानीखेत तथा कमल जोशी शाखा सचिव रानीखेत चुने गये। नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन के समस्त सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए अभियंताओं के हित में कार्य करने की बात कही। उन्होंने समस्त सदस्यों से आगामी कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान भी किया।
इं. सुधीर वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंडल अध्यक्ष एसएस डंगवाल, मंडल सचिव ललित मोहनशर्मा, मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी मौजूद रहे। इस चुनाव कार्यक्रम में घटक संघ लोनिवि सिंचाई विभाग, जल निगम, जल संस्थान, ग्रामीण निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के तमाम सदस्यों ने भी भाग लिया। सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन हित में कार्य करने की शपथ भी ग्रहण की।