Bageshwar News: पशु चिकित्सक के साथ मेनका गांधी के अभद्र व्यवहार से भड़का आक्रोश, जिले के पशु चिकित्साधिकारियों ने किया विरोध

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरपूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार करने संबंधी मामले से यहां पशु चिकित्सकों…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सुल्तानपुर की सांसद मेनका गांधी द्वारा पशु चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार करने संबंधी मामले से यहां पशु चिकित्सकों में आक्रोश उभर आया। जैसे ही उन्हें इस मामले का सार्वजनिक हुए ऑडियो की भनक लगी, तो जिले के पशु चिकित्सा अधिकारियों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उन्होंने मेनका गांधी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।

Big Breaking: अल्टो कार खाई में गिरी, दो लोगों की दर्दनाक मौत, रेस्क्यू कर शव खाई से निकाले

पशु चिकित्सा कार्यालय बिलौना में आयोजित सभा में वक्ताओं ने सांसद मेनका गांधी के अपमानजकन टिप्पणी पर कड़ा रोष जताते हुए कहा कि पूरे देश में पशु चिकित्सक पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं फिर भी सांसद मेनका गाँधी द्वारा पशु चिकित्सको पर संदेह व्यक्त कर उन्हें अभद्र भाषा का प्रयोग कर अपमानित कर रही हैं जिसे क्षम्य नही किया जाएगा। उन्होंने श्रीमती गांधी से सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। बैठक में डॉ. उदय शंकर, डॉ. कमल पंत, डॉ. कमल तिवाड़ी, डॉ. पंकज पाठक, डॉ. पैनी आर्य, डॉ. विनीता आर्या, डॉ. सुनीता, डॉ. हिमांशु पाठक, डॉ. विजय आदि मौजूद थे।

Breaking: चमड़खान में मंदिर से पूजा करने के बाद सीढ़ी पर बैठी वृद्ध महिला पर गिरा चीड़, दर्दनाक मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *