हाईवे पर रोडवेज बस का ब्रेक फेल, सवार थे 35 यात्री, मच गई चीख पुकार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। मसूरी से देहरादून के लिए निकली रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये। जिस कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा…

रोडवेज बस का ब्रेक फेल

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून। मसूरी से देहरादून के लिए निकली रोडवेज बस के अचानक ब्रेक फेल हो गये। जिस कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और सड़क की एक ओर चट्टान पर बस जा टकराई। हादसे के बाद बस में चीख—पुकार मच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मसूरी से देहरादून आ रही रोडवेज की बस के अचानक ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस में सवार कुल 35 यात्रियों में चीख—पुकार मच गई।

इस बीच बस के चालक मोहम्मद आमिर ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया। ढलान में बस चलने के बावजूद उसने बस को खाई में गिरने से बचाने के लिए साइड दीवार से टकरा दिया। जिससे बस में सवार सभी यात्रियों की जान बच गई।

यह हादसा मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी गलर्स स्कूल के निकट एक मोड़ पर हुआ। चालक का कहना है कि जब बस लेकर वह चला था, तब कोई तकनीकी दिक्कत नहीं थी। बस अड्डे से करीब तीन सौ मीटर आगे कुछ दिक्कत आई और ब्रेक फेल हो गये। अलबत्ता बस में सवार चालक—परिचालक सहित तमाम यात्री सुरक्षित हैं।

चालक की सूझ-बूझ से गुरुवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। मसूरी रोडवेज बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए, लेकिन चालक ने समझदारी से काम लिया। बस में 35 लोग सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।

देहरादून मार्ग मसूरी गर्ल्स स्कूल के पास बस के ब्रेक फेल हो गए। बस मसूरी से देहरादून की और जा रही थी। तभी यह हादसा हो गया। चालक की समझदारी से 35 जिंदगियां बच गई।

दुष्कर्म का प्रयास करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *